सदर दाल मंड़ी में स्कूटी से कैश गायब,
-बहन की शादी के लिए हलवाई का सामान खरीदने आया था युवक-
मेरठ/सदर थाना क्षेत्र के दाल मंड़ी में बहन की शादी के लिए हलवाई का सामान खरीदने आए युवक की स्कूटी की डिग्गी से करीब दो लाख रुपए किसी ने साफ कर दिए। युवक ने इधर-उधर काफी तलाश भी किया, लेकिन रकम का पता नहीं लगा। सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि वारदात को लेकर अभी तहरीर नहीं दी गयी है। कोतवाली थाना के इस्माइल नगर निवासी मारूफ की बहन की 28 नवंबर की शादी है। बारातियों की दावत के लिए बुक किए गए हलवाई ने खाने के सामान का पर्चा दिया था। शनिवार को वो सामान खरीदने के लिए मारूफ अपने दोस्त व कारोबारी साझीदार शाहरूख के साथ सदर दाल मंड़ी आया था। उसने बताया कि करीब दो लाख रुपए की रकम व कुछ निमंत्रण पत्र स्कूटी की डिग्गी में रखे थे। सदर दाल मंड़ी में उन्होंने एक स्थान पर स्कूटी खड़ी कर दी और हलवाई का पर्चा लेकर दुकान दर दुकान जहां सारा सामान मिल जाए जानकारी करने लगे। उन्हें ऐसी एक दुकान मिल भी गयी जहां सारा सामान मिल जाए। वहां सामान तोलने की बात कहकर स्कूटी की डिग्गी से कैश निकालने आए। लेकिन जब उन्होंने स्कूटी की डिग्गी खोली तो उसमें से कैश गायब था। डिग्गी में रखा कैश गायब देखकर मारूफ के होश फाख्ता हो गए। उसने इधर उधर जानकारी मिली। वो भी परेशान था कि इतनी भीड़ में सदर दाल मंड़ी जैसे इलाके से स्कूटी से कैश कैसे गायब हो सकता है। बाद में उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस वाले उसको लेकर थाना आ गए। मारूफ ने बताया कि उसकी इंस्पेक्टर थाना सदर बाजार से बातचीत हुई। उन्होंने बदमाशों की तलाश की बात कही है। पीड़ित युवक ने बताया कि घटना को लेकर वह रविवार को तहरीर देगा। घर पर काम फैला हुआ था और बार-बार फोन भी आ रहा था। इसलिए उसको लौटना पड़ गया। वहीं दूसरी ओर सदर पुलिस कैश गायब होने की घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। सीसीटीवी में स्कूटी के पास कोई आता जाता नजर नहीं आ रहा है।