CBSE बेटियां ने रखी लाज

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

दिल्ली/मेरठ। हमेशा की भांति इस बार भी बेटियों ने ही परिवार और अपने गुरूजनों व कालेज की लाज रखी है। CBSE के बाहरवीं व दसवीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। CBSE 12th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा  12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं।  

स्कूलों में सुबह से ही छात्रों की भीड़ दिखाई दी। रिजल्ट आते ही छात्रों में उत्साह छा गया। आगरा के जीडी गोयनका की वार्या मल्होत्रा ने 12वीं में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के बाद 10वीं कक्षा का रिजल्‍ट भी घोषित कर दिया है। इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.66% छात्रों को सफलता मिली है। इस बार का रिजल्‍ट पिछले साल की तुलना में बेहतर है.CBSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए इस बार कुल 21,84,117 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था जिसमें से 21,65,805 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 20,27,340 छात्र सफल रहे.लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75% रहा, जबकि लड़कों का प्रतिशत 92.71% रहा. इस तरह लड़कियां 2.04% आगे रहीं। शिक्षा के मामले में साउथ का डंका बज रहा है। त्रिवेदरम का परिणाम 99.79 लेकर देश भर के रीजन में सबसे अव्वल रहा है। इतने ही अंक लेकर विजयवाडा रीजन दूसरे स्थान पर रहा है। तीसरे स्थान पर 98.90 लेकर बेगुलूरू रहा है। इसके अलावा 98.71 लेकर चेनई चौथा रिजन रहा है। इसके नीचे के पायदान की ओर चलें तो 96.54 पूने, 95.44 राजस्थान का अजमेर, 95.24 दिल्ली बेस्ट, 95.9 दिल्ली ईस्ट, 93.71 चंड़ीगढ़, 92.77 पंचकुला, 92.71 भोपाल, 92.64 92.64, 91,90 पटना, 91,60 देहरादून, 90.01 प्रयागराज,89.41 नाेएडा व 84.14 गोवाहाटी रीजन रहा।

- Advertisement -

NAAC में राष्ट्रीय क्षितिज पर ईस्माइल पीजी रहा शानदार

इस्माईल में शहीदों को नमन

WhatsApp Channel Join Now
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes