CCSU-NCC-सड़क सुरक्षा रैली, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश द्वारा यह सप्ताह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत रविवार 22 मई रविवार को 71/1 NCC बटालियन चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के यूनिट के कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी डॉ. अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण की। इस अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा जनमानस को जागरूक करने के लिए चौराहों पर सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार प्रसार एवं सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया जिसमें ट्रैफिक अधिकारी नीतू सिंह (सब इंस्पेक्टर), पिंकी चौहान (कॉन्स्टेबल),साक्षी तोमर (कॉन्स्टेबल) ने सड़क परिवहन और ट्रैफिक नियमों के बारे में कैडेट्स को अवगत कराया।एनसीसी कैडेट्स ने नारे लगाकर (सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान। (सड़क सुरक्षा नियमों का करो सम्मान ना होगी दुर्घटना ना होंगे आप परेशान) जनमानस का ध्यान केंद्रित करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में अवगत कराया इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स शिवम शर्मा, रोशन अजीम, अभिनव चौधरी ,दुष्यंत शर्मा ,अभिनव यादव ,अनिकेत राणा, आदित्य चौहान, कार्तिकेय ,निशांत ,सृष्टि मलिक ,विश्वानि चौधरी, प्रिया तिवारी, भावना , नैंसी ,इरम नाज आदि ने अपना योगदान दिया। जिस दौरान मेरठ महानगर के तमाम रास्तों से सीसीएसयू के एनसीसी कैडेटस की यह रैली जानलेवा गरमी की परवाह किए बगैर निकाली जा रही थी, उस दौरान अनेक वाहन चालकों व राहों से गुजर रहे लोगों ने सीसीएसयू मेरठ के इन एनसीसी कैडेट्स की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि लोगों को हादसों के प्रति जागरूक करने के लिए एनसीसी के कैडेटस का यह प्रयास सराहनीय है। लेकिन दुख इस बात का है कि कुछ लोग ऐसे हैं जो चाहे उन्हें कितना ही जागरूक कर लो वो हर दशा में यातायत के नियमों का उल्लंघन करेंगे। हालांकि तमाम लोगों ने सीसीएसयू के इन कैडेटस की जमकर प्रशंससा की। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी जागरूकता के लिय ये कैडेटस कर रहे हैं वो वाकई शानदार है। सभी को इनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।