CCSU की क्रांति यात्रा का दिल्ली में स्वागत, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत 10 मई 1857 की भारतीय क्रांति की 65 वीं वर्षगांठ के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वधान में अमर बलिदानी ओ के पुण्य स्मरण में एक अनोखी पहल हुई। मेरठ से लाल किला दिल्ली तक की पदयात्रा इन्हीं बलिदानियों के संघर्ष गाथा को जनसामान्य तक लाने के उद्देश्य से की जा रही है। पदयात्रा के चौथे दिन मंगलवार आज 10 मई 2022 को पदयात्रा गाजियाबाद से नवीन शाहदरा स्थित श्यामलाल कॉलेज होती हुई सत्संग भवन पहुंची। श्याम लाल कॉलेज नई दिल्ली पहुंचने पर कॉलेज के प्राचार्य रवि नारायण कार के नेतृत्व में समस्त संकाय अध्यक्ष स्टाफ वह 4 दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने पदयात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर हुई विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए यात्रा के संयोजक प्रोफेसर विघ्नेश कुमार ने अट्ठारह सौ सत्तावन के बलिदानों की शौर्य गाथा पर प्रभावपूर्ण प्रकाश डाला। इतिहास बेत्ता डॉ योगेश कुमार ने श्याम लाल कॉलेज के तरफ से पदयात्रा अभिनंदन के लिए आभार व्यक्त किया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक साहित्य परिषद के सदस्य डॉ कुलदीप कुमार त्यागी ने इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए ज्ञात ,अज्ञात , अल्पज्ञात सेनानियों के योगदान को जनसामान्य तक पहुंचाने पर बल दिया। इस अवसर पर सचिन विवेक आवेश हर्ष अमन विजयपाल यशू कांत आकाश श्री राम मेहताब सत्येंद्र विजय संजय शाश्वत, काजल प्रवीण इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
शहीदों को माल्यार्पण
क्रांति पर्व दिवस के अवसर पर 71/1 एन0सी0सी0 बटालियन, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के युनिट के कैडेट्स ने विश्वविद्यालय में शहीदों की प्रतिमाओं की सफाई एवं फेरी का आयोजन किया तथा शहीदों की प्रतिमाओं पर माला चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि दी । यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने इस दिवस का इतिहास में महत्व की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में एनसीसी के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी किया ।