CCSU की शहीद पत्रयात्रा दिल्ली रवाना, विक्टोरिया पार्क मेरठ से प्रातः 5:00 चलकर घंटाघर रेलवे रोड चौराहा मेट्रो प्लाजा , मोहिद्दीनपुर होती हुई अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति की 165 वी वर्षगांठ पर बलिदानीओ के पुण्य स्मरण हेतु इतिहासकारों ,प्रोफेसरों, बुद्धिजीवियों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों का मेरठ से लाल किला दिल्ली पदयात्रा मोदीनगर पहुंची ।
11 को पहुंचेगी दिल्ली
यह पदयात्रा 7 मई से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से प्रारंभ होकर 11 मई को लाल किला दिल्ली पहुंचेगी। इस राष्ट्रीय महत्व की ऐतिहासिक पदयात्रा के संयोजक एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक प्रोफेसर विघ्नेश कुमार त्यागी ने बताया कि इस पदयात्रा का प्रमुख उद्देश्य स्वतंत्रता संघर्ष में जन सामान्य की भागीदारी और संघर्ष में किए गए योगदान को जन सामान्य एवं भावी पीढ़ी के सामने लाने हेतु आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में यह यात्रा की जा रही है। वास्तव में यह पूर्णरूपेण महाक्रांति थी। जिसने ब्रिटिश साम्राज्यवाद को हिला कर रख दिया था इसकी प्रमुख नायक थे नाना जी पेशवा। जिन्होंने क्रांति की सुनियोजित योजना तैयार की थी। मोदी नगर स्थित मोदी मंदिर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रोफेसर त्यागी जी ने बताया यहां के स्थानीय गांव सुनहरा बनेड़ा सुहाना आदि ने क्रांतिकारियों का साथ देने के कारण भयंकर अत्याचार व शोषण सहा। भाग्य से स्वतंत्रता के बाद देश के गद्दारों और मुकदमों को उच्च पद प्राप्त हुए और देश के प्रति अपना सर्वोच्च त्याग और बलिदान करने वालों व उनके वंशजों को कुछ नहीं मिल सका। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के सदस्य डॉ कुलदीप कुमार त्यागी ने बताया कि इंस्टीट्यूट आफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर एवं दयावती मोदी फाउंडेशन फॉर आर्ट कल्चर एंड एजुकेशन मोदीनगर की तरफ से निदेशक डॉ एसके राय,प्रशासनिक अधिकारी भूतेद्र कुमार ,अमित बंसल, संघर्ष शर्मा आदि ने पदयात्रियों का पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डॉ योगेश कुमार सहित इंस्टीट्यूट आफ फाइन आर्ट्स मोदीनगर के 2 दर्जन से अधिक विद्यार्थी के योद्धा एकेडमी के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अमरदीप और उनकी टीम के डेढ़ दर्जन विद्यार्थी सम्मिलित रहे। यात्रा का आज दूसरे दिन मोदी नगर स्थित मोदी मंदिर में रात्रि विश्राम रहेगा तथा 9 मई 2022 की प्रातः 5:00 यहीं से पदयात्रा गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेगी।