सीसीएसयू LLB की सेकेंड कटऑफ शीघ्र

Share

सीसीएसयू LLB की सेकेंड कटऑफ शीघ्र, स्टूडेंट का इंतजार अब खतम होने को है। चंद घंटों बाद एलएलबी की सेकेंड कट आफ जारी कर दी जाएगी। यह खबर उन स्टूडेंट के लिए राहत भरी है जो इसका इंतजार कर रहे हैं। मेरठ के सीसीएसयू विश्वविद्यालय के सूत्रों ने जानकारी दी है कि किसी भी वक्त कट आफ काे अपलोड किया जा सकता है। इसके लिए स्टूडेंट को विवि आने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। अपलोड होने के बाद इसको देखा जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन भी मान रहा है कि स्टूडेंट कट आफ का इंतजार कर रहे हैं। लिस्ट जारी होने के बाद तमाम स्टूडेंट जहां भी उनको अलाटमेंट होगा वहां संपर्क कर सकते हैं ताकि एडमिशन ले सकें। सीसीएसयू विवि परिसर और संबद्ध कालेजों में संचालित परास्नातक पाठ्यक्रमों, एलएलबी तीन वर्षीय और सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए दूसरी कटआफ सोमवार 31 अक्टूबर को जारी होगी। पहली कटआफ में करीब 30 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं। अब विश्वविद्यालय की ओर से 70 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी कटआफ जारी की जा रही है।दूसरी कटआफ में तीन दिनों तक यानी 31 अक्टूबर से दो नवंबर तक परिसर के विभिन्न विभागों और संबद्ध कालेजों में प्रवेश होंगे। दो नवंबर तक कालेज विद्यार्थियों के प्रवेश सीसीएसयू की वेबसाइट पर जरूर कंफर्म कर दें। दूसरी कटआफ में आने वाले छात्र-छात्राएं यदि किसी कारण प्रवेश नहीं ले सकेंगे तो उन्हें इसके बाद ओपन कटआफ में ही प्रवेश का मौका मिलेगा।
CCSU की दूसरी कटऑफ के तहत कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को अपनी लॉगिन आईडी से अपना रजिस्ट्रेशन फार्म और ऑफर लेटर डाउनलोड करना होगा। रजिस्ट्रेशन फार्म और आफर लेटर के साथ स्टूडेंट को अपने सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट, आरक्षण संबंधी प्रमाण, मूल निवास, आधार की सेल्फ अटैस्टड कॉपी और ओरिजनल डॉक्यूमेंट लाने होंगे। डॉक्यूमेंट यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एडमिशन के समय देखे जाएंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *