CCSU में बास्केटबाल प्रतियोगिता, मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे अंतर महाविद्यालय छात्रावास खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्राओं का बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुआ। फाइनल मैच में दुर्गा भाभी छात्रावास की छात्राएं 18/8 से रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास को पराजित किया। दो मैचों में लगातार विजयि होने के कारण दुर्गा भाभी छात्रावास को लड़कियों में चैंपियन घोषित किया गया। दुर्गा भाभी छात्रावास की टीम का टीम कैप्टन खुशबू रहीं और रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की आराध्या कैप्टन रही। मैच के रेफरी राजकुमार एवं शशांक थे। स्कोर रिकॉर्डर मयंक हुड्डा रहे। मैच के समापन पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने सभी छात्राओं को बधाई दिया एवं जोश के साथ आगे भी सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रोफेसर विमला, चीफ वार्डन प्रोफेसर रूपनारायण, आर के सिंह छात्रावास के छात्रावास अधीक्षक प्रोफैसर दिनेश कुमार, डॉ सीपी सिंह के अतिरिक्त रमिता, नीतू चौधरी एवं रविंद्र सिंह शुभम,सनी उपस्थित रहे छात्राओं ने भी पूरे जोश के साथ अपनी टीम का मनोबल बढ़ाया, साथ ही साथ विभिन्न छात्रावास के छात्रों ने भी अच्छे खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन से विश्वविद्यालय खासतौर से बास्केट बाल के तमाम खिलाड़ी बेहद खुश नजर आए। उन्होंने बताया कि प्रतियाेगिता शानदार रही। विश्वविद्यालय कुलपति का मोटिवेशन और सहयोग लाजवाब रहा। तमाम कोच ने खिलाड़ियों को तैयार करने में पूरा याेदान दिया। विश्वविद्यालय के खिलाड़ी छात्रों ने बताया कि वो चाहते हैं कि इस प्रकार की प्रतियोगिता सभी खेलों की करायी जाएं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में शानदार खिलाड़ियों की भरमार है। यदि उन्हें उचित मौका व मंच मिले तो ये खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल पटल पर भी विश्वविद्यालय का नाम रौशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज की प्रतियोगिता शानदार रही। सभी खिलाड़ियों ने इसका बेहद लुफ्त लिया। प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ी पूरे दमखम के साथ खेले। शानदार खेल का प्रदर्शन किया।