CCSU में हिट फैमिलो फिट फैमिलो

CCSU में हिट फैमिलो फिट फैमिलोचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अनवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग में मंगलवार को हिट फैमिलो फिट
Share

CCSU में हिट फैमिलो फिट फैमिलोचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अनवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग में मंगलवार को हिट फैमिलो फिट फैमिलो तथा अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपूर्ण स्वास्थ्य पर आधारित कार्यक्रम का उद्घाटन सीसीएसयू के डीन प्रो. शैलेन्द्र  सिंह गौरव संकायाध्यक्ष कृषि ने किया। इस शानदार कार्यक्रम का  संचालन डा. ज्ञानिका शुक्ला ने किया। सत्र का आयोजन हिट फैमिलो फिट फैमिलो के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र राणा एवं श्रीमति मीनाक्षी राणा द्वारा  स्वास्थ्य एवं शारीरिक व मानसिक संबंधी प्रमत/जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि सुबह के नाश्ते, दोपहर के खाने व रात्री भोज में क्या लें और क्या न लें जिससे पूरी फैमली स्वास्थ्य रहे। संपूर्ण स्वास्थ्य को प्राप्त करे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि व्यायाम कैसे और कितना व क्या-क्या करना उचित होता है, जिससे शारीरिक व मानसिक दोनों ही तौर पर पूर्ण रूप से स्वास्थ्य रह सकते हैं। इस बेहद उपयोगी कार्यक्रम में प्रो. शैलेन्द्र सिंह गौरव संकायाध्यक्ष कृषि, प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, विभागाध्यक्ष प्रो. राहुल कुमार, डा.  धर्मेन्द्र प्रातप, डा. सचिन कुमार, प्रो. एचएस वालियान, डा. विजय कुमार, डा. जेएस सिद्दीकी, डा. श्वेता शर्मा, श्रीमति प्रिया गौरव जी, डा. लक्ष्मण नागर, डा. नितिन गर्ग, डा. अमरदीप सिंह के अलावा विभाग के सभी विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रो. शैलेन्द्र व प्रो. राहुल कुमार एवं सचिन कुमार ने इस कार्यक्रम में व्याख्यान के लिए धर्मेन्द्र राणा व मीनाक्षी राणा को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया। इस आयेाजन में माइकल टिसावर्ड विशप का योगदान भी उल्लेखनीय है। कार्यक्रम को लेकर प्रो. शैलेन्द्र सिंह गौरव ने इस संवाददाता को बताया कि हिट फैमिलो फिट फैमिलो कार्यक्रम बेहद उपयोगी रहा है। सभी ने इसमें बहुत रूचि दिखाई। वर्तमान के भाग दौड़ भरे जीवन में परिवार का फिट रहना बेहद जरूरी है। यदि फिट रहेंगे तभी समाज में खुद को हिट साबित कर सकेंगे। इसमें जो लोग भी शामिल हुए हैं उन्हें बहुत ही उपयोगी जानकारी इसके माध्यम से दी गयी है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *