CCSU-दो कश्मीरी हिरासत में लिए,
मेरठ/घाटी में फंसे अपने साथियों की मदद का वास्ता देकर सीसीएसयू विश्वविद्यालय कैंपस में चंदा मांग रहे कश्मीर के दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। एलआईयू भी उनसे थाना मेडिकल में पूछताछ कर रही है।
बुधवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एमबीए डिपार्टमेंट के बाहर जम्मू कश्मीर के दो युवक बासित और इदरीस छात्रों से अपने साथियों के फंसे होने की गुहार लगाते हुए चंदा मांग रहे थे। कुछ छात्रों ने इसकी जानकारी चीफ प्रॉक्टर वीरपाल को दी। जानकारी मिलते ही वीरपाल मौके पर पहुंच गए। वहां मदद मांग रहे दोनों युवकों से पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम व पता बताया और कहा कि घाटी में बर्फबारी में उनके कुछ साथी फंसे हुए हैं। उनको मदद पहुंचानी है, इसलिए यहां मदद मांग रहे हैं। इसको अन्यथा ना लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वो कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहे हैं। मामला संदिग्ध लगने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने थाना मेडिकल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही समय में वहां मेडिकल पुलिस आ गयी और दोनों युवको को पुलिस को सौंप दिया गया।। पुलिस मेडिकल थाने ले जाकर उनसे पूछताछ कर रही है। एसओ मेडिकल शैलेश यादव ने बताया कि जो जानकारी इन युवकों ने अपने साथियों को लेकर दी है, उसकी तहकीकात की जा रही है। जानकारी जुटायी जा रही है कि कश्मीरी युवकों के साथी कहां फंसे हुए हैं, वह सच बोल रहे या हैं झूठ, वे किसी संगठन से तो नहीं जुड़े आदि की जांच की जा रही है। इसके अलावा एलआईयू कर्मी भी पूछताछ के लिए पहुंचे हैं।