जमकर किया नशा, कसोल में सिर पर चढ़ कर बोल रहा था नशा
डांस करते-करते अचानक फ्लोर पर गिरने के बाद साहिल ने संभाला
ड्रग्स लेने के बाद क्रूरता की तमाम हदें पार कर चुकी थी मुस्कान रस्तौगी
मेरठ/ प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का जश्न मुस्कान ने डांस कर मनाया। हत्या के बाद पे्रमी के साथ कसौल पहुंची मुस्कान ने जमकर ड्रग्स लीं। इतना ही नहीं मुस्कान व साहिल शुक्ला ने जमकर शराब भी पी। उसके बाद दोनों होटल के डांस फ्लोर पर जा पहुंचे। ड्रग्स का नशा मुस्कान के सिर पर चढ़कर बोल रह था। डांस करते-करते वह अचानक गिर गई तब उसको खुद भी नशे में धुत्त साहिल शुक्ला ने किसी प्रकार संभाला। उसको रूम में चलने को कहा, लेकिन मुस्कान बजाए रूम में जाने के होटल के डांस फ्लोर पर ही डांस करती रही।
मंगलवार को मुस्कान व साहिल शुक्ला का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तैरता रहा। जिसमें वह डांस फ्लोर पर अचानक गिर जाती है। उसकी कसोल की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें नशा करने के बाद साहिल और मुस्कान डांस कर रहे है। मुस्कान इतनी नशे में है कि डांस करते करते जमीन पर गिर जाती है। उसके बाद साहिल उसे उठाता है। फिर से दोनों डांस करने लगते है। पुलिस ने भी हिमाचल प्रदेश के साहिल और मुस्कान के टूर के सभी साक्ष्य जुटाकर केस डायरी का हिस्सा बनाया है।
सोशल मीडिया पर पति की हत्यारिन के वीडियो की भरमार
मुस्कान और साहिल की पहले भी कसोल, मनाली और शिमला की कुछ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो चुकी है। उन वीडियो में साहिल के जन्मदिन पर मुस्कान केक काटती हुई नजर आ रही है। साथ ही एक वीडियो में दोनों आपस में रंग लगाकर डांस करते नजर आए। वह वीडियो होली के त्योहार पर उन्होेंने कसोल में बनाई थी।