जीत का जश्न-कुछ मीठा हो जाए,
मेरठ में भारतीय जनता पार्टी, मेरठ महानगर द्वारा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में पार्टी की बंपर जीत के उपलक्ष्य में लड्डू वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद अरुण गोविल के नेतृत्व में पटेल नगर मंडल के साकेत पेट्रोल पंप पर आयोजित हुआ। मेरठ महानगर का सुरेश जैन ऋतुराज के नेतृत्व में लड्डू वितरण का कार्यक्रम बेगम पुल चौराहे। पर आयोजित किया गया । इस इस अवसर पर सांसद अरुण गोविल महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज कैंट विधायक अमित अग्रवाल महापौर हरीकान्त अहलूवालिया विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने बधाई देते हुए कहा कि यह जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा, सुशासन, और जन-कल्याणकारी नीतियों के साथ-साथ समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। हम सभी उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार व्यक्त करते है जिन्होंने सुशासन और विकास के पक्ष में मतदान किया। सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई देता हूँ।” “उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व और मार्गदर्शन पर जनता के अटूट विश्वास की मोहर है।”आज के इस मौक़े पर महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी मीडिया प्रभारी अमित शर्मा मन्त्री दीपक शर्मा पूर्व पार्षद ललित नागदेव सांसद प्रतिनिधि दीपक गुप्ता अमित मंडल मण्डल अध्यक्ष विशाल कनोजिया परवेश त्यागी आलोक रस्तोगी , लेखराज सिंह उपस्थित रहे।
चरण सिंह लिसाड़ी:-महाराष्ट्र विधानसभा व उत्तर प्रदेश उप चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के उपलक्ष में ग्राम लिसाड़ी में लड्डू वितरण किया गया! इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि यह जीत मोदी जी व योगी की जन कल्याणकारी नीतियों का परिणाम है! इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रेमचंद लोधी, अमरीश चपराणा, जतिन लिसाड़ी, विक्रम पाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे!
बीना वाधवा:-भाजपा की पंजाबी नेता व कैंट बोर्ड के निवर्तमान उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने लालकुर्ती स्थित कैंप कार्यालय पर संगठन की शानदार जीत के मौके पर कार्यक्रम आयाेजित किया। बड़ी संख्या में वहां कार्यकर्ता जमा हुए। मिठाई बांटी गयी। इस मौके पर कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा का पंजाबी चेहरा सुनील वाधवा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह जीत देश के पीएम के विकास की नीतियों पर मोहर है। यह जीत प्रदेश के सीएम के सुशासन की जीत है। यह जीत भाजपा के एक एक कार्यकर्ता की जीत है।
इनके अलावा भाजपा के व्यापारी नेता अजय गुप्ता, अंकुर गोयल अध्यक्ष खंदक बाजार व्यापारी संघ, नवीन आरोरा, कैंट बोर्ड के पूर्व सदस्य अनिल जैन, अंकित मनु, सदर के गुडडू व संदीप अल्फा, पार्षद अजय चंद्रा व पिंटू भाई, भाजपा का युवा जाट चेहरा अंकित चौधरी, भाजपा के छावनी मंडल अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया, रालोद नेत्री ऋचा सिंह, भाजपा के व्यापारी नेता विपुल सिंहल सात फेरे गढ़ रोड, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट विपिन सोढी, डिस्ट्रिक कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल तथा महानगर भाजपा के प्रवक्त अमित शर्मा ने भी जीत को पीएम मोदी व सीएम योगी की नीतियो की जीत करार दिया है।