CEO कैंट को CBI ने किया तलब, सफाई कर्मचारियों के भर्ती घोटाले में सीबीआई ने मेरठ कैंट बोर्ड के सीईओ को बुधवार को तलब कर लिया। इससे पूरे कैंट बोर्ड में हड़कंप मचा हुआ है। इंजीनियरिंग सेक्शन समेत कैंट बोर्ड के कई दूसरे सेक्शनों के अफसरों को जैसे ही सीईओ को सीबीआई द्वारा तलब किए जाने की जानकारी मिली वो भी बोर्ड से गायब हो गए और फिर पूरे दिन नजर नहीं आए। माना जा रहा है कि भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई ने कैंट बोर्ड के अफसरों पर अब अपना शिकंजा और कसना करना शुरू कर दिया है। इस प्रकार के संकेत काफी पहले दे दिए थे। यह अनुमान आज उस वक्त सही साबित हो गया जब सीईओ कैंट को तलब कर लिए जाने की खबर मिली। भर्ती घोटाले को लेकर बीते 10 अक्तूबर को सीबीआई ने छापा मारकर सेनेट्री सेक्शन के सुपरवाइजर संजय को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिस वक्त सीबीआई की दबिश हुई थी उस दौरान सीईओ कैंट अपनी बंगले पर थे। उन्हें वहां से बुलवाया गया था। सीबीआई अफसरों ने 10 अक्तूबर को संजय को दबाेचने के बाद उसके घर पर भी सर्च किया था। करीब चौबीस घंटे कस्टडी में रखने के बाद सीबीआई अदालत में पेश कर संजय सुपरवाइजर को जेल भेज दिया था। संजय के जेल जाने के कई दिन बाद भर्ती घोटाले के किरदारों पर शिंकजा कसना शुरू किया। इसकी शुरूआत कैट बोर्ड मेरठ के ओएस जयपाल तोमर व सेनेट्री सेक्शन हेड वीके त्यागी से पूछताछ से की गयी। वीके त्यागी को तो दो बार गाजियाबाद स्थित सीबीआई हैड क्वार्टर बुलाया गया था। लेकिन बुधवार को सीईओ को तलब कर सीबीआई ने भर्ती घोटाले के तमाम किरदारों को साफ संदेश दे दिया है कि जिनके नाम जेल भेजे गए सुपरवाइजर संजय ने लिए हैं, वो किसी भी हालत में बचने वाले नहीं हैं। बुधवार के घटनाक्रम ने मेरठ कैंट बोर्ड के स्टाफ की चूले हिलाकर रख दी हैं। सबसे ज्यादा परेशान वो हैं जिनका नाम लिए जाने की आशंका जतायी जा रही है या जिनसे पूछताछ की जा चुकी है या फिर वो जिनको तलब किए जाने का डर सता रहा है। ऐसे ही लोग सीट छोड़-छाेड़ कर गायब हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यह पूरा मामला सफाई कर्मचारियों की भर्ती से जुड़ा है। आरोप है कि भर्ती कराने के नाम पर गरीब कर्मचारियों से ढाई से तीन लाख तक की उगाही की जा रही थी। जिसकी शिकायत मिलने पर सीबीआई के अफसरों ने 10 अक्तूबर को मेरठ कैंट बोर्ड में दबिश देकर सेनेट्री सेक्शन के सुपरवाइजर संजय को गिरफ्तार कर लिया था। उसने जिनके भी नाम लिए उन्हें बारी-बारी से पूछताछ के लिए तलब किया जा रहा है।