
कायाकल्प ! कैंट बोर्ड प्रशासन जुटा तैयारियों में, बुचरी रोड से गुजरने के दौरान जरूरत नहीं पड़ेगी मुंह पर रूमाल रखने की
मेरठ। कैंट के बुचरी रोड से गुजरने के दौरान अब मुंह पर रूमाल रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी ना ही वहां से तेजी से निकलने का प्रयास करेंगे, बल्कि होगा यह कि वहां दरख्त की छांव में कुछ पल रूक कर सस्ताने की इच्छा होगी। दरअसल कैंट बोर्ड प्रशासन खासतौर से सीईओ कैंट जाकिर हुसैन बुचरी रोड की गंदगी, सड़ांध और दूसरी बातों खासतौर से आसपास के डेयरियों से जो गंदगी फैला करती है उसकी वजह से हो रही बदनामी का दाग धोने पर उतारू है। सीईओ ने इस योजना पर काफी अरसे पहले काम शुरू कर दिया है। पहला काम तो उन्होंने इस इलाके में जिन्होंने भारत सरकार की जमीन पर कब्जा कर अपने डेयरियां चलायी हुई थीं सालों पुरानी उस जमीन को मुक्त कराने का काम किया। दूसरा काम मुक्त करायी गयी जमीन पर स्थायी कब्जा लेने का और तीसरा काम जो लोग बुचरी रोड से गुजरने के दौरान मुंह पर रूमाल रख लेते थे ताकि यहां से गुजरते वक्त उन्हें सड़ांध ना आए उनके रूमाल जेब में ही रहें इसका भी इंतजाम करा दिया है। इस पर काम भी शुरू करा दिया है। इंजीनियरिंग सेक्शन के हैड एई पीयूष गौतम ने बूचरी रोड पर कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर से कराए जा रहे कामों की तफसील से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस इलाके का विकास ही नहीं वहां सौन्दर्यीकरण भी कराया जा रहा है। वहां टीम लगाकर सफाई करायी गयी है। मुक्त करायी गयी जमीन पर दीवारें खड़ी करा दी हैं। उस स्थान पर सुंदर पार्क बनवाए जाएंगे ताकि बच्चे व बुढे तथा वहां अपना वक्त काट सकें। घर परिवार के कामों से निपटकर वहां कुछ देर अपनी पड़ौसन और सखी सलेहियों के साथ बैठकर घर परिवार की बातें कर लें। बाउंड्री रोड और भी काफी काम कैंट बोर्ड प्रशासन करा रहा है।
सीईओ ने लिया बाउंड्री रोड पर पुलिया के निर्माण कार्य का जायजा
सीईओ कैंट जाकिर हुसैन इंजीनियरिंग सेक्शन हेड एई पीयूष गौतम को लेकर बाउंड्री रोड पर निर्माणाधीन पुलिस के काम का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने वहां काफी देर रूक काम देखा और शीघ्रता से काम को निपटाने को कहा। इस मामले में एई पीयूष गौतम ने जो ठेकेदार यहां काम करा रहा है उससे भी बात की। दरअसल जहां पुलिया काम कराए जा रहा है वो सारा इलाका कैंट बोर्ड का है। सीईओ ने कहा कि यहां कार्य जल्दी निपटाया जाए ताकि लोगों को असुविधा ना हो। सीईओ को एक्शन में देखकर इन दिनों कैंट की पब्लिक काफी खुश है। दरअसल बेस्ट एंड रोड जो काम कराया जा रहा है उसको लेकर उस इलाके के लोग कैंट प्रशासन की मुक्त कंठ से तारीफ कर रहे हैं।
मोहल्लों में बड़े स्तर पर सफाई कार्य
कैंट के इलाके में सदर हो या फिर लालकुर्ती अथवा तोपखाना सभी जगह इन दिनों सबसे ज्यादा जोर सफाई पर दिया जा रहा है। मशीनों लगाकर मोहल्लों में सफाई कराय कराया जा रहा है। प्रयास है कि बारिश का मौसम शुरू होने से पहले पूरे कैंट इलाके में नाले नालियों को साफ करा दिया जाए ताकि कहीं भी जलभराव जैसी शिकाायत ना मिले और लोगों को असुविधा भी ना हो।
अफसरों की बातें किताबी और दावे हवाई
क्या मौतों का इंतजार कर रहे हैं अफसर
2 अधीशासी अभियंता, एसडीओ व जेई सस्पेंड