CEO ने किया सीवर कैंप का शुभारंभ, छावनी परिषद मेरठ कैंट के अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार ने मंगलवार को भाजपा छावनी मंडल के महामंत्री नितिन बालाजी द्वारा लगाए गए कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर पर सीईओ ने कहा कि छावनी परिषद प्रशासन की ओर से सीवर सिस्टम कैंट के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार है। सभी कैंटवासियों को इसका लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर मौजूद भाजपा छावनी मंडल के अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया, महामंत्री नितिन बालाजी व कैंट बोर्ड के सदस्य डा. सतीश शर्मा आदि ने सीवर कनेक्शन की सुविधा क्षेत्रवासियों को दिलाने के लिए सीईओ कैंट ज्योति कुमार का आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर ज्योति कुमार ने कहा कि कैंट का विकास के लिए तमाम योजनाएं चलायी जा रही हैं, लेकिन जब तक जन सहयोग नहीं मिलेगा तब तक सफलता संभव नहीं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए सभी का दायित्व की कूडा कचरा गली या सड़कों पर ना फैंके। कैंट क्षेत्र को साफ सुथरा बनाने में कैंट बोर्ड प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित सिंघल विशाल कनौजिया संजय अर्पित सुशील बाबा सतीश भाटिया अमन गुप्ता जी निशांत बनर्जी सीमा अग्रवाल उपस्थित रहे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कैंट क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम मुहैय्या कराने के लिए पूर्व में कैंट बोर्ड की तत्कालीन उपाध्यक्ष बीना वाधवा को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। कैंट बोर्ड के तब की बैठकों में उन्हें इसके लिए मजबूती से लोगों की सीवर न होने की वजह से होने वाली परेशानियों को रखा था। तब कहीं जाकर सीवरेज सिस्टम मिल सका था।