सीईओ साहव! कहां जाएंगे बच्चे, मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल के विधानसभा क्षेत्र लालकुर्ती के जामुन माेहल्ला पानी की टंकी के समीप मौजूद बच्चों के खेलने के पार्क में कैंट बाेर्ड प्रशासन मोबाइल टावर लगवाने पर अमादा है. जिस पार्क में कैंट बोर्ड प्रशासन मोबाइल टावर लगाना चाहता है वो जगह बच्चों के खेलने व मोहल्ले के बुर्जुगों के बैठने के लिए बहुत काम आती है. मेरठ महानगर की यदि बात की जाए तो अब पार्क बचे ही कहां हैं जो जहां जाकर बच्चे खेल सकें. जामुन माेहल्ले में जिस बच्चों के खेलने के लिए छोड़े गए जिस पार्क में मोबाइल टावर लगवाया जाना प्रस्तावित है, उसको बचाने का बीड़ा अब कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष व भाजपा नेता सुनील वाधवा ने उठाया है. जो लोग कैंट बोर्ड प्रशासन के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं उन्हें सुनील वाधवा का साथ मिल जाने के बाद कुछ उम्मीद जगी है, वैसे भी लोगों का कहना है कि सुनील वाधवा ही एक मात्र ऐसे नेता हैं जिनके पास लोगों की परेशानियों का समाधान आसानी से मिल जाता है. सोमवार को भाजपा नेता सुनील वाधवा पार्क में टावर का विरोध कर रहे लोगों को लेकर कैंट विधायक अमित अग्रवाल के यहां पहुंच गए, उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. लोगों ने बताया कि सुनील वाधवा का साथ मिल जाने के बाद अब उन्हें कुछ उम्मीद है कि अब शायद बच्चों का पार्क बन जाएगा. सुनील वाधवा ने बताया कि वह लालकुर्ती की जनता के साथ हैं और जहां भी जाना होगा जहां तक भी जाना होगा, वहां तक क्षेत्र के लोगों की आवाज पहुंचायी जाएगी।