आज वकीलों में टकराव के आसार
जिला बार का हड़ताल व डीएम को ज्ञापन व मेरठ बार व राज्य विधिज्ञ परिषद बोले ना
मेरठ / 22 अक्तूबर के हड़ताल के एलान व कार्य से विरत रहने के एलान के चलते मेरठ बार और जिला बार में टकराव के आसार नजर आ रहे हैं। मेरठ बार व जिल बार की जंग में राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश भी कूद गया है। विधिज्ञ पषिद ने हड़ताल के एलान को असंवैधानिक करार देते हुए चेतावनी दी है कि हड़ताल करने व उसमें शामिल होने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह व महामंत्री आनंद कुमार कश्यप ने बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 18 अक्तूबर को अधिवक्ता संघों के महासम्मेलन में लिए गए निर्णय के अनुपालन में सभी अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे। 11 बजे जनपद न्यायधीश को ज्ञापन देंगे। 12 बजे से दोपहर एक बजे तक मानव श्रृंखला बनाकर जिलाधिकारी व सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। मेरठ बार एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष रोहिताश्व अग्रवाल व महामंत्री अमित कुमार दीक्षित ने अति आवश्यक सूचना का नोटिस जारी करते अधिवक्ताओं की एक बैठक का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि मंगलवार को न्यायिक कार्य विधिवत व सुचारू रूप से किया जाएगा। इसके अलावा हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी मेरठ के अध्यक्ष रोहिताश्व कुमार अग्रवाल व संयोजक अमित कुमार दीक्षित ने भी 22 अक्तूबर को न्यायिक कार्य विधिवत रूप से करने की बात कही है। राज्य विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष शिव किशोर गौड पहले ही बयान जारी कर 22 अक्तूबर की हड़ताल को असंवैधानिक बताकर हड़ताल में शामिल होने वालों पर कार्रवाई की बात कह चुके हैं। फिहाल यह मामला बुरी तरह से गरमाया हुआ है। जिसके चलते टकराव की आशंका जतायी जा रही है।