छापे में बंद मिली सीसीटीवी

छापे में बंद मिली सीसीटीवी
Share

छापे में बंद मिली सीसीटीवी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की आयुर्वेदिक मेडिकल परीक्षा तथा NEP में गठित विशेष उड़ाका दल एवं केंद्रीय सतर्कता दल के निर्देशन में जिला मेरठ,बुलंदशहर एवं जिला हापुड के विभिन्न महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नकल करने से प्रतिबंधित किया गया तथा परीक्षा केंद्र प्रभारी को सभी परीक्षा कक्ष विश्वविद्यालय के कंप्यूटर केंद्र से जोड़ने को निर्देशित किया गया जहाँ अभी तक CCTV कैमरा बन्द मिले। NEP की परीक्षा में प्रथम पाली में विशेष उड़ाका दल ने डॉक्टर शिवराज सिंह पुंडीर के निर्देशन में एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा एवं विश्व विद्यालय तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ. अश्वनी कुमार को रिपोर्ट प्रेषित की . इसके अतिरिक्त विशेष उड़ाका दल ने शाम की पाली में DNकालिज तथा NREC कालिज में आयुर्वेदिक मेडिकल परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया.
उड़ाका दल में डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. शरद ,डॉ. मिथिलेश तथा डॉ राजीव कौशिक शामिल रहे । यह दल लगातार जगह-जगह छापेमारी व निरीक्षण के लिए पहुंच रहा है। जो भी खामियां मिल रही हैं, उनको लेकर सीसीएसयू प्रशासन संबंधिक कालेजों को लगातार हिदायत भी दे रहा है। साथ ही यह भी कि इन खामियों को दूर किया जाए। सीसीयूएस प्रशासन नकल विहिन परीक्षा कराने को कृत संकल्प है। अभी तक जितनी भी कार्रवाई की गयी है उसमें सामान्य रूप से नकल सामग्री भी पकड़ी गयी है तथा सीसीटीवी कैमरे भी बंद मिले हैं। इसको लेकर संबंधित कालेज के समक्ष आपत्ति दर्ज कराकर तमाम इंतजाम को दुरूस्त किए जाने को कहा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *