मेरठ। थाना सदर बाजार के कैंट साउथ एंड रोड भूसा मंड़ी इलाके में गुरूवार की सुबह एक गोदाम में कैमिकल टैंक विस्फोट के साथ फट गया। घटना में एक कारीगर व पास खेल रहा बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। विस्फोट की आवाज पूरे सैन्य इलाके में दूर तक सुनी गयी। आवाज के बाद आसपास के लोग तेजी से गोदाम की ओर दौड़े। वहां चारों ओर कैमिकल की गंध व धुंआ भरा हुआ था। लोगों ने घायलों काे उठाकर अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि इस गोदाम में स्क्रैप काटा जा रहा था। गोदाम शहजाद पुत्र कमरूद्दीन निवासी पूर्वा फैय्याज अली देहली गेट का है। वहीं दूसरी ओर हादसे की सूचना मिलते ही सदर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लोगों ने बताया कि साउथ एंड रोड भूसा मंड़ी का यह पूरा इलाका स्क्रैप का कारोबार करने वाले कबाड़ियों से गुलजार है। इस इलाके में काम करने वाले तमाम कबाड़ी चोरी छिपे देश भर के राज्यों से स्क्रैप लेकर पहुंचते हैं। इनमें से कुछ स्क्रैप ऐसा होता है जो प्रतिबंधित की श्रेणी में होता है। इसके अलावा कुछ स्क्रेप अत्याधिक ज्वलनशील होता है, लेकिन इनसे होने वाली मोटी कमाई के लालच में यह स्क्रैप इन गोदामों में लाया जाता है। यही पर उसको काटा भी जाता है। ऐसा ही कैमिकल टैंक स्क्रैप के साथ हाजी शहजाद के गोदाम में पहुंचा था जिसको काटने काम चल रहा था। जैसे ही उस पर घन से चोट मारी गई वह तेज आवाज के साथ फट गया। धमाके में पास खड़ी गाड़ी के शीशे भी टूट गए। कुछ इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
हादसे में एक कारीगर व बच्चा गंभीर रूप से जख्मी, दूर तक सुनी गयी विस्फोट की आवाज
पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे
इस इलाके के ऐसी ही एक स्क्रैप गोदाम में करीब एक दशक पहले प्रतिबंधित स्क्रैप को काटे जाने के दौरान हुए विस्फोट में आधा दर्जन बुरी तरह से झुलस गए थे, जिनमें से एक की बाद में मौत भी हो गयी थी। जो लोग झुलस गए थे वो सभी उक्त गोदाम में काम रहे थे यानि स्क्रैप काट रहे थे। उस घटना के बाद से वो अब दिव्यांग हो गए हैं। दस साल पहले हुए दर्दनाक हादसे के बाद भी इस इलाके के गोदामों में अवैध स्क्रैप की कारोबार बंद नहीं हुआ। नाम न छापे जाने की शर्त पर बताया कि कई बार यहां स्क्रैप में विस्फोटक तक आ जाता है। विस्फोटक फटने की भी यहां घटना हो चुकी हैं, लेकिन स्क्रैप का कारोबार करने वाले कबाड़ी मामले को पुलिस की सेटिंग गेटिंग से दबा देते हैं। बात आगे नहीं बढ़ पाती है।
कैंट बोर्ड की बैठक में विधायक उठा चुके हैं मसला
कैंट इलाके के अवैध गोदामों तथा डीईओ के कुछ पुराने बंगलों में स्क्रैप के अवैध कारोबार व चोरी के वाहनों के काटने का मामला कैंट विधायक अमित अग्रवाल कैंट बोर्ड की बैठक में चार बार उठा चुके हैं। इसके बाद भी पुलिस का ध्यान पुराने बंगलों में चल रहे चोरी के वाहनों के कमेलों और अवैध स्क्रैप गोदामों की ओर नहीं है। विधायक अमित अग्रवाल ने इन गोदामों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल पुराने बंगलों में जो अवैध गोदाम व चोरी के वाहनों के कमेले चल रहे हैं, वह पूरा मामला पुलिस प्रशासन से जुड़ा हुआ है।
वहीं दूसरी ओर घटना के जानकारी मिलने पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने सदर बाजार पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एसपी सिटी के आदेश के बाद मौके पर इंस्पेक्टर थाना सदर बाजार मुनेश कुमार शर्मा व सीओ संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। इस मामले में एक मुकदमा पुलिस की ओर से भी दर्ज कराया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र के पार्षद शमशाद सलमान ने बताया कि यहां स्क्रैप के अवैध गोदाम आबादी के लिए खतरा बने हुए हैं।