छावनी रामलीला जैसा कहीं अन्य नहीं,
मेरठ। छावनी रामलीला कमेटी ने इस बार दशहरा पर्व के मौके पर होने वाली लीला व दहन जिस प्रकार से कराने की व्यवस्था की है वैसा कहीं अन्य नहीं है। छावनी रामलीला कमेटी के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने बताया कि दहन रिमोट से कराया जाएगा तथा ड्रोन तकनीक की मदद से रामरावण युद्ध हवा में होगा। यह पहली बार होने जा रहा है। गणेश अग्रवाल ने बताया कि दशहरा पर्व पर रामलीला का मंचन देखने आने वालों के लिए भी समुचित व्यवस्था की गयी है। बैठने के लिए इस बार पूरे आयोजन में सबसे अच्छा इंतजाम किया गया। उन्होंने याद दिलाया कि छावनी रामलीला की शिव बारात के आयोजन की केवल मेरठ ही नहीं दिल्ली एनसीआर तक में चर्चा है। उन्होंने कहा कि यह सब पूरी कमेटी के सहयोग से संभव हो सका। उन्होंने इस साल रामलीला के सफल आयोजन में सहयोग के लिए एडीजी डीके ठाकुर, डीएम दीपक मीणा व एसएसपी डा. विपिन ताडा का भी आभार व्यक्त किया है।