चाइनीजी मांझे ने फिर बरपाया कहर

चाइनीजी मांझे ने फिर बरपाया कहर
Share

चाइनीजी मांझे ने फिर बरपाया कहर,

चाइनीजी मांझे ने फिर बरपाया कहर, घोड़ी जख्मी
हालत नाजुक, इलाज के लिए शामली से बुलाना पड़ा पशु चिकित्सक, बीस से ज्यादा टांके आए
मेरठ/शनिवार को/एक बार फिर चाइनीज मांझे ने कहर बरपाया है। एक बडेÞ जज के यहां ड्यूटी करने वाले सर्वोदय कालोनी निवासी होमगार्ड के घर के बाहर बंधी घोड़ी चाइनीज मांझे ने गंभीर घायल कर दी है। घायल घोड़ी की जांघ में बीस टांके आए हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका कि चाइनीज मांझा कहां से आया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्वोदय कालोनी निवासी होमगार्ड सतेन्द्र शर्मा कचहरी में एक सीनियर जज के यहां ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने घर में घोड़ी पाली हुई है। सैकेंड शनिवार कचहरी बंद होने के कारण वह घर पर ही थे। उन्होंने अपनी घोड़ी को अस्तबल से निकालकर घर के बाहर बांध दिया। उसी दौरान अचानक कहीं से लहराता हुआ चाइनीज मांझा आया और घोड़ी की जांघ काटता निकल गया। चाइनीज मांझे से जांघ कट जाने से घोड़ी वहीं गिरकर बुरी तरह तड़पने लगी। आसपास के लोगों ने होमगार्ड के परिजनों को सूचना दी। वो दौड़कर पहुंचे। चाइनीज मांझे से घायल घोड़ी का काफी खून बह चुका था। उन्होंने डाक्टरों को बुलाया। दो डाक्टर पहुंचे भी लेकिन हालत देखकर उन्होंने हाथ लगाने से मना कर दिया। इसके बाद शामली से एक पशु चिकित्सक से संपर्क किया। उन्हें अर्जेट बुलाया। वो सर्वोदय कालोनी पहुंचे और इलाज शुरू किया। होमगार्ड ने बताया कि बीस टांके जांघ में आए हैं। हालांकि अभी खतरे से बाहर नहीं
हादसे ने निकाली दावों की हवा
कमलपुर निवासी युवक की मौत, पीवीवीएस के समीप होमगार्ड व लालकुर्ती में दो साल की मासूम के चाइनीज मांझे से जख्मी होने के बाद पुलिस की ओर से चाइनीज मांझे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान का दावा किया गया था। पूरे जिले में ताबड़तोड़ दबिशें दी गयी थीं। लेकिन शनिवार को सर्वेदय कालोनी में चाइनीज मांझे से घोड़ी के घायल होने की घटना से यह तो साफ हो गया कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर छापों व मुकदमों के बाद भी रोक नहीं लगी है। पुलिस के दावे बेमाने हैं। पुलिस की ओर से बताया गया था कि बसंत पंचमी तक धरपकड़ अभियान चलाया जाएगा, लेकिन अभियान कहीं नजर नहीं आ रहा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *