बाल दिवस के दिन सदमें में शहर

बाल दिवस के दिन सदमें में शहर
Share

बाल दिवस के दिन सदमें में शहर,

मेरठ के रूडकी रोड निवासी प्रियांशु माता पिता ही नहीं पूरे शहर को गहरा सदमा दे गए। 14 नवंबर बाल दिवस के के मौके पर प्रियांशु की याद को याद कर पूरा शहर गम और गुस्से में है। लोग पूछ रहे है कि खाकी का ऐसा भी क्या नशाा। हालांकि हत्यारा पुलिस वाला पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता विपुल सिंहल सात फेरे गढ रोड ने बताया कि  मेरठ के सपूत प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में हत्यारे द्वारा दिनांक 10 नवंबर की रात बिना किसी वजह के जगन्यह हत्या कर दी गई। हत्यारा जो एक पुलिसकर्मी था उसने बच्चे की मोटरसाइकिल का दो किलोमीटर तक पीछा किया और उसकी मोटरसाइकिल अपनी गाड़ी से रुकवा कर गाड़ी में से चाकू निकाल कर खुलेआम हत्या कर दी।
जिस छात्र की हत्या की गई वह एक अति होनहार छात्र था जिसने मेरठ के सेंट मैरिज स्कूल से 12वीं की थी तथा आई आई एम अहमदाबाद की परीक्षा भी पास की थी। वह एम आई सी ए अहमदाबाद में अपनी पढ़ाई कर रहा था। वह अपने मां बाप का इकलौता बेटा था तथा उसका परिवार मेरठ का प्रतिष्ठित परिवार है।
आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को बाल दिवस के दिन सेंट मैरिज एकेडमी स्कूल के पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के सदस्यों ने अपना शोक प्रकट करने व दिव्यांग आत्मा की शांति के लिए कमिश्नरी पार्क मेरठ में मोमबत्ती जलाकर प्रभु से प्रार्थना की।
इस मौके पर मेरठ के प्रथम नागरिक महापौर श्री हरिकांत अहलूवालिया जी ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। मेरठ के प्रत्येक स्कूल के छात्रों को अपने-अपने स्कूल में प्रियांशु के लिए प्रार्थना करनी चाहिए और साथ ही न्याय के लिए प्रधानमंत्री को अपनी ओर से पत्र ट्विटर व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का इस्तेमाल करते हुए न्याय की मांग उठानी चाहिए। इस मौके उपस्थित नागरिकों ने प्रियांशु को न्याय दिलाने के लिए मेरठ के समस्त नागरिकों से अपने-अपने स्तर पर मुहिम के तहत न्याय दिलाने में अपनी-अपनी सहभागिता करने की अपील की । इस अवसर पर मेयर हरिकांत अहलूवालिया, ऐनुद्दीन शाह, डॉ अमित पाठक, विपुल सिंघल, शुभांकर शर्म, रोहित जाखड़, नवीन अग्रवाल, अजय एंथोनी, ललित नौटियाल, अपार मेहरा, शौका कुल परिवार के सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *