शहर के मंदिर बदमाशों के निशाने पर

शहर के मंदिर बदमाशों के निशाने पर
Share

शहर के मंदिर बदमाशों के निशाने पर,

मेरठ/मलियाना पुलिस चौकी से चंद फर्लांग की दूरी पर मुलतान नगर में छोटा खाटू श्याम मंदिर पर बदमाशों ने धाबा बोल दिया। करीब पांच लाख कीमत का सामान बदमाश चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात बीते 15 नवंबर की देर रात को अंजाम दी गयी। अगले दिन यानि 16 नवंबर को खाटू श्याम चैरेटेबिल ट्रस्ट रजिस्टर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार गोल्डी ने थाना पर पहुंचकर चोरी की वारदात की तहरीर दी। लेकिन आरोप है कि बजाए बदमाशों की सुरागकशी के टीपीनगर पुलिस क सारा जोर वारदात को दबाने में लगा रहा। चोरी की खबर लीक ना हो जाए, बस इसी काम में पूरा थाना लग रहा। मंदिर में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से लोहे का काफी सामान जिनमें भारी भरकम गेट, खिड़कियां, निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले कॉलम अदि रखे हुए थे। निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जाने वाला काफी सामान मंदिर के प्रबंधकों ने पहले से तैयार करा कर रखा हुआ था। लोहे का वो सार सामान बदमाश चोरी कर ले गए। जितना यह सामान था उसको ले जाने के लिए कम से कम छोटा हाथी सरीखा वाहन बदमाशों ने वारदात में प्रयुक्त किया होगा।
टीपीनगर में पुलिस का नहीं खौफ
मलियाना चौकी के बराबर में एक नर्सिंगहोम है और नर्सिंगहोम के बराबर वाली गली में छोटा खाटूश्याम मंदिर है। इसकी काफी मान्यता है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं। जिस गली में यह मंदिर है वहां भरपूर आबादी है, इसके बाद भी मंदिर पर बदमाशों का धावा बोलना इससे इतना तो साफ है कि इस इलाके में बदमाशों को खाकी का कोई खौफ नहीं रह गया है। बदमाश खुलकर खेलते रहे और बगल में चौकी के स्टाफ को पता तक नहीं चला।
हटा दिए थे सीसीटीवी
मंदिर परिसर में कमेटी ने सीसीटीवी लगवाए हुए हैं, लेकिन इन दिनों वहां पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से कैमरे धूल धक्कड़ में कहीं खराब ना हो जाए, इस वजह से उन्हें वहां से उतरवा दिया गया था। कुछ दिन पहले ही ये कैमरे उतरवाए गए थे, जिसके चलते करीब मंदिर में लाखों की चोरी की वारदात अंजाम देने वाले बदमाश का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला। मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल गोल्डी ने बताया कि चोरी की तहरीर दे दी गयी है। इंस्पेक्टर टीपीनगर सुबोध सक्सेना ने बताया कि तहरीर मिली है। कार्रवाई की जा रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *