जैन बोर्डिंग हाउस सोसाइटी के त्रिवार्षिक चुनाव- (2025-28) जीतने पर सदर जैन समाज की ओर से बधाई दी-संजय जैन की रितुराज को बधाई-
मेरठ। ऋषभ एकाडेमी के निर्वाचित सचिव सीए डा. संजय जैन ने जैन बोर्डिंग हाउस सोसाइटी (रजि.) तीर्थंकर महावीर मार्ग, रेलवे रोड, मेरठ के त्रिवार्षिक चुनाव- (2025-28) जीतने पर सदर जैन समाज की ओर से बधाई दी है। संजय जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरेश जैन रितुराज जैन समाज के प्रतिष्ठ व सम्मानिय व्यक्ति हैं। महानगर भाजपाध्यक्ष के रूप में भी उनका कार्यकाल बेहद शानदार रहा। रितुराज जैन मृदु भाषी व मिलनसार हैं। सीएम डा. संजय जैन ने कहा कि सदर के सभी जैन बंधुओं व जैन समाज की ओर से वह सुरेश जैन रितुराज को इस प्रतिष्ठित चुनाव को जीतने पर बधाई देते हैं। डा. संजय जैन ने बताया कि वह शीघ्र सुरेश जैन रितुराज से मिलेंगे।
अंसल के बाइक चेयरमैन व जीएम पर FIR
साइबर अपराधी! नो टेंशन DIG की AFT है ना
पढाई नहीं खेल में भी अव्वल ऋषभ