कांग्रेस का संगठन पर मंथन

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ। कांग्रेस आलाकमान यूपी में संगठन की दिशा दशा से अंजान नहीं है। संगठन को नए जमीनी स्तर पर खड़ा करने के लिए अब तक तमाम कवायदें की जा चुकी हैं यह बात अलग है कि इन कवायदों का वैसा असर नहीं दिखा दिया जैसा कि आला कमान चाहता है। एक बार फिर से आला कमान ने प्रयास किए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को शहर के रोडवेज चैंबर के सामने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के “संगठन सृजन अभियान” के अंतर्गत पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों एवं प्रदेश के पूर्व पदाधिकारियों की एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप नरवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा और जिला अध्यक्ष गौरव भाटी ने संयुक्त रूप से की। शुरूआत में सबसे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू को आज उनकी पुण्य तिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

प्रदीप नरवाल ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर सशक्त करना है। यह महज एक अभियान नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं को फिर से सक्रिय कर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प है। मेरठ महानगर कांग्रेस इसमें अग्रणी भूमिका निभाएगा। उत्तर प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक, नगर, तहसील, वार्ड, बूथ और मोहल्ले में संगठन को मजबूत किया जाएगा।” अन्य वक्ताओं ने भी संगठनात्मक सुदृढ़ता, युवाओं की भागीदारी और समावेशी नेतृत्व पर बल दिया। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर आम जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मेरठ-हापुड़ समन्वयक अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, सलीम खान, धूम सिंह गुर्जर, तुक्कीमल खटीक, बदरुद्दीन कुरैशी, संजीव शर्मा, बिजेंद्र यादव, नसीम खान, नरेंद्र राठी, सतीश शर्मा, बीर सिंह, राकेश त्यागी, नरेंद्र शर्मा, मुनीर अकबर, पौरुष शर्मा, जिया उर रहमान, प्रवीण चौधरी, सुबोध शर्मा, मुदासिर जमा, दीपक भाटी चोटीवाला, मुकेश यादव, इरफान कुरैशी, नसीम कुरैशी, अभिमन्यु त्यागी, कमल जायसवाल, अरविंद शर्मा, रीना शर्मा, बाबू चमन लाल, रिजवान कुरैशी, कामेश रतन, अरविंद तालियान, चौधरी यशपाल सिंह, तेजवीर ठाकुर, डॉ. जफरुल्ला खान, जगदीश शर्मा, मुद्दाबीर अली, योगेश नेहरा, शिवराम वाल्मीकि, प्रवीण कुमार, सुमित विकल, मुस्तजाब चौधरी, शहरयार मुखिया, के. डी. शर्मा, नवीन गुर्जर, देशपाल गुर्जर सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जो नजर नहीं आए वो बोले हम दिल्ली में हैं

- Advertisement -

आज अच्छी बात यह रही कि प्रदीप नरवाल के आने की खबर के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेसी सुबह करीब 11 बजे से ही रोडवेज चैंबर भवन पहुंचने शुरू हो गए थे। हालांकि इनमें से बड़ी संख्या ऐसे कांग्रेसियों की रही जो कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़े हुए थे। वही जब कुछ पुराने कांग्रेसियों को काल किया गया जो इस कार्यक्रम में नजर नहीं आए तो उन्होंने बताया कि पंड़ित जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए उनकी समाधि पर नई दिल्ली आए हुए हैं। पीसीसी के पूर्व सचिव चौधरी यशपाल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम से निपटने के बाद वह भी पंड़ित जी को श्रद्धांजलि देने के लिए नई दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका पहले से कार्यक्रम पंड़ित जी की समाधि का लगा हुआ है।

ना इज्जत की चिंता ना फिक्र कोई अपमान की

गंदा है पर धंधा है डिग्री की सेल

मौतों के बाद भी NOC पर ना

प्रभारी मंत्री का असर अफसर जागे रात भर

- Advertisement -

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes