कांग्रेस का भाषण प्रतियोगिता सीजन 2 लॉन्च, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव/ प्रभारी श्री मोहित चौधरी, उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस (पश्चिम) के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनदीप लांबा, जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष युगांश राणा के नेतृत्व में बुढ़ाना गेट पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें यंग इंडिया के बोल भाषण प्रतियोगिता सीजन 2 लॉन्च किया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता मनदीप लांबा ने कहा है कि युवाओं को राजनीति में भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस यंग इंडिया के बोल भाषण प्रतियोगिता सीजन 2 को उत्तर प्रदेश में लांच कर रहे है इसमें नामांकन करने की अंतिम तिथि 31 मई है। 1 जून से 31 जुलाई तक विधानसभा/जिला वार प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 1 अगस्त से 20 सितंबर तक होंगे, राष्ट्रीय स्तर पर ग्रांड फिनाले 30 सितंबर, 1 अक्टूबर व 2 अक्टूबर को आयोजित होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा आज देश विभिन्न संकटों का सामना कर रहा है उत्तर प्रदेश के युवाओं से आग्रह किया गया कि अगर आप भी भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों से प्रताड़ित हैं अगर आपको भी आज देश के मौजूदा हालात देखकर गुस्सा आता है तो यंग इंडिया बोल का फार्म भरकर इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने। राष्ट्रीय सचिव मोहित चौधरी ने कहा है कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, चौपट होते व्यापार जन-जन की समस्या का कारण बन चुके हैं। युगांश राणा ने बताया है कि पिछले वर्ष यंग इंडिया बोल के माध्यम से कई युवाओं को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का मौका मिला था इस प्रतियोगिता के लिए फॉर्म युवा कांग्रेस के लिंक (http://ycea.in/youngindia/index.html) के माध्यम से प्राप्त किए जा सकते हैं। इस दौरान सैयद आमिर रजा,शबी खान,अनिरूद गोस्वामी,शिवा सैनी, जुबैर कुरैशी, के.डी शर्मा,अर्चित गुप्ता,सलीम अख्तर, शक्ति सिंह, उजैफ गाजी,सुहैल चौहान, नसीम सैफी,मुकेश गुप्ता, अंसार अहमद,पीटर हैरिसन,विशाल आदि मौजूद रहे।