कांग्रेस ने की कठोर लहजे में निंदा

कांग्रेस ने की कठोर लहजे में निंदा
Share

कांग्रेस ने की कठोर लहजे में निंदा, संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को लेकर असम व दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का मेरठ के तमाम कांग्रेसियों ने जबरदस्त विरोध किया है। उन्होंने इसको लोकतंत्र की हत्या करा दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहाकि भाजपा बुरी तरह से बौखलायी हुई है। भाजपा व केंद्र सरकार कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से बुरी तरह डरे हुए हैं। कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सचिव चौधरी यशपाल सिंह ने कहा कि भाजपाइयों को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर ने कहा कि जो कुछ हुआ वह लोकतंत्र की हत्या के समान है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने गए यूसुफ कुरैशी एडवोकेट व मतन सिंह डेढा ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के युवा किसान नेता सुमित बैंसला ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरी भाजपा बैकफुट पर है। यह सारी हरकतें अडानी प्रकरण से ध्यान भटकाने के लिए किए जा रहे हैं। कांग्रेस के हेमंत प्रधान ने नई दिल्ली में अपने समर्थकों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। इनके अलावा संगठन के पंड़ित नवनीत नागर, सलीम पठान, सलीम खान, युगांश राणा, आईडी गौतम, शबी खान, राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, इमरान खान, ओपी शर्मा एडवोकेट, अनिल शर्मा, रंजन शर्मा, शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशन कुमार किशनी, मनोज त्यागी, रोहताश भैय्या, आमिर रजा, गौरव भाटी व इंदिरा भाटी, विनोद सोनकर, तेजपाल डाबका,  हेमचंद ठेकेकार व वरिष्ठ पत्रकार व कांग्रेस नेता प्रशांत कौशिक ने भी पुलिस की कार्रवाई को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस को रोकने के लिए किया जा रहा है। लेकिन इससे कांग्रेसजनों को रोका नहीं जा सकेगा। कांग्रेसजन सांसद राहुल गांधी ने जो लडाई देश की समस्याओं को लेकर शुरू की है उसको कभी भी कमजोर नहीं पड़ने देंगे। कांग्रेस मजबूती से देश की जनता के साथ खड़ी है। केंद्र व यूपी की सरकार ने लूटने का काम किया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *