मेरठ। कांग्रेस के मेरठ कॉर्डिनेटर विशाल वशिष्ठ ने गांव व ब्लॉक स्तर पर संगठन के गठन पर जोर दिया। वह जिला कांग्रेस की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। प्रहलाद वाटिका स्थित मेरठ जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव भाटी द्वारा मेरठ जिला कांग्रेस के कार्यकतार्ओं की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए जिला कोआर्डिनेटर विशाल वशिष्ठ का स्वागत किया गया व पार्टी द्वारा जारी किए गए संगठन सर्जन प्रोग्राम की जानकारी भी दी। संचालन जुबैर कुरैशी ने किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे। गौरव भाटी ने कहा कि पार्टी द्वारा जारी किए गए संगठन सर्जन प्रोग्राम के तहत हम सबको पार्टी की नीतियों को हर एक गांव में जाकर जन-जन तक पहुंचना है व सभी जिÞला कांग्रेस के कार्यकतार्ओं को ईमानदारी से निष्ठावान काम करते हुए पार्टी को हर एक गांव में बहुत मजबूती के साथ दोबारा खड़ा करना है। जिला कोआर्डिनेटर विशाल वशिष्ठ ने संगठन सृजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें हर एक ब्लॉक व न्याय पंचायत में जाकर नए लोगों से संपर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़ना है। इसके लिए बहुत जल्द सभी को जिम्मेदारी भी दी जाएगी।
प्रहलाद वाटिका स्थित मेरठ जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव भाटी द्वारा मेरठ जिला कांग्रेस के कार्यकतार्ओं की मीटिंग का आयोजन
इस मौके पर उदयवीर त्यागी, डॉ. जफरुल्लाह खान, देशपाल गुर्जर, सुनीता मंडाल, नसीम सैफी, रियाजउल्लाह खान, विजय चिकारा, राहुल जड़ोदिया, मतीन रजी, जितेंद्र पांचाल, सय्यद अमीर रजा, मनोज वर्मा, मासूम असगर, डा आदेश शर्मा, अरुण त्यागी, हरिओम त्यागी, गजे सिंह जाटव, तरुण शर्मा, एड. अमृत गुर्जर, अवनीश पंवार, उमरदराज, शिवा सैनी, अनिरुद्ध गिरी, अर्चित गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अंसार अहमद, इरशाद पहलवान, नवीन गुर्जर, राकेश शर्मा, सलीम अल्वी, खालिक कुरैशी, इरशाद सैफी, शाहनवाज कुरैशी, शाकिर त्यागी, मतलूब, नैमपाल तोमर, पंडित रमणकांत शर्मा, सुनील मालिया, उवैस अंसारी, फाहद शेख आदि मौजूद रहे।
हार्वर्ड में क्यों नस्लीय जहर घोल रहे हैं ट्रंप
ना इज्जत की चिंता ना फिक्रर कोई अपमान की