कांग्रेसी बोले जवाब दो पीएम

कांग्रेसी बोले जवाब दो पीएम
Share

कांग्रेसी बोले जवाब दो पीएम, मेरठ 31 मार्च, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहराध्यक्ष जाहिद अंसारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर, जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति  को ज्ञापन देकर गत दिनों लोकसभा में अडानी प्रकरण पर राहुल गांधी  द्वारा पूछें गये प्रश्नों के उत्तर दिलाने की मांग की(। धरने में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व एमएलसी हरेन्द्र अग्रवाल व प्रदेश सचिव नसीम खान रहें।  ज्ञापन में जो जिन सवालों का उल्लेख किया गया है उनमें पूछा गया है कि- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उद्योगपति गौतम अडानी के मध्य क्या रिश्ता है ,और कब से है ।  गौतम अडानी के व्यापार में विदेशों से आया 20 हजार करोड़ रुपया किसका है। प्रधानमंत्री सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार गौतम अडानी को अपने साथ ले गए हैं। अदानी कंपनी को प्रधानमंत्री द्वारा कितने और किन देशों में ठेके दिलाए गये। EPFO से अडानी कंपनी के शेयर खरीदकर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में ढकेलने के क्या कारण है । ज्ञापन में कहा गया है कि   क्योंकि इन प्रश्नों के उत्तर देश के किसी भी पटल से मिलना असंभव है, उम्मीद है कि अंतिम किरण आप ही हैं, जिला प्रशासन के माध्यम से हम आपके समक्ष उपरोक्त प्रश्न प्रस्तुत कर रहे हैं,। ज्ञापन में राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि न्यायिक और देश हित में उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर दिलाने की कृपा करें ,ताकि समय रहते देश को किसी अनहोनी से बचाया जा सके। धरने प्रदर्शन में प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर, सतीश शर्मा, धूम सिंह गुर्जर,चो0 यशपाल सिंह, योगी जाटव, ठाकुर तेजवीर सिंह ,विनोद सोनकर, अजय दामोदर शर्मा ,जगदीश शर्मा, युसूफ खेरवा ,महेंद्र गुर्जर, मतीन अंसारी ,पीयूष रस्तोगी, तेजपाल डाका ,विजय शर्मा ,के के सिंह ,रामसिंह वरुण, सलीम पठान, प्रभात गौतम ,अरुण कौशिक, अरुण कुमार, सुनीता मंडल ,बबीता गुर्जर, रीना शर्मा, डॉक्टर इरफान ,अनिल प्रेमी, जमील अहमद, शोएब साबरी, फुरकान अंसारी, राजीव राठी, सोमेंद्र तोमर, कपिल पाल, राहत सिवाल आदि उपस्थित थे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *