
कांग्रेसी जख्मों पर मरहम लगाने पहुंचे, पुलिस ने रोकने का भी प्रयास किया, बुलडोजर कार्रवाई की कड़ी निंदा की
मेरठ। सेंट्रल मार्केट में ध्वस्तीकरण और व्यापारियों की बर्बादी से जहां भाजपाइयों ने दूरी बना ली, वहीं दूसरी ओर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा व दूसरे कांग्रेसी पीड़ित व्यापारियों के जख्मों पर मरहम लगाने पहुंचे। रंजन शर्मा को पुलिस ने रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन वो पीड़ित व्यापारियों तक आखिर पहुंच ही गए। उनके साथ जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अवनीश काजला भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो व्यापारी उजाड़ दिए जा रहे हैं प्रदेश सरकार उनको बसाने के लिए कार्य करे। जितनी बड़ी दुकानें तोड़ी गयी हैं इतनी ही बड़ी दुकानें प्रदेश सरकार इन सभी व्यापारियों को नई सड़क पर नगर निगम के निर्माणाधीन कांप्लैक्स में दे ताकि ये लोग परिवार की गुजर बसर कर सकें। रंजन शर्मा ने कहा कि इस संबंध में वह सभी व्यापारियों से बात कर प्रशासन से भी मिलेंगे, ताकि इस आश्य का एक प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा जा सके। इसके अलावा रंजन शर्मा ने व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और प्रशासन द्वारा की जा रही बुलडोजर कार्रवाई की कड़ी निंदा की।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से अपील की कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए संवाद की प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।
ये भी रहे मौजूद
उनके साथ पीसीसी सदस्य सलीम खान, सतीश शर्मा, रीना शर्मा, संजय कटारिया, विनोद सोनकर, राजू यादव, रॉबिन नाथ (गोलू), हरिशंकर शर्मा, सागर रस्तोगी, डॉ. अशोक आर्य, अनिल प्रेमी, एवं पंकज चौधरी उपस्थित रहे।