कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद उपाध्यक्ष शहजाद के घर पांडे मेरठ पहुंचे, कहा पूरा कांग्रेस परिवार आपके साथ है।
डॉ प्रमोद पांडे जी के साथ पश्चिमी जोन अध्यक्ष अनिल देव त्यागी ,सोनू पंडित, एआईसीसी के सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, सेवादल के विनोद सोनकर, ,अनिल प्रेमी, ,पवन थापा, ,अमित गोयल, ,राजू यादव, ,सुशील सैनी, ,इकराम पार्षद, ,दुष्यंत सागर आदि के साथ जी बी पार्क खत्ता रोड मेरठ कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद के घर पहुंचे। उनका इंतकाल 30.MARCH हो गया था। सभी नेता शहजाद के परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे । और परिवार को इस दुख की घड़ी में सभी कांग्रेस जनों ने सांत्वना दी। प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडे ने कहा पूरा कांग्रेस परिवार आपके साथ है । पूर्व जिला अध्यक्ष काजला महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा और पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा हर सुख दुख में मेरठ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहेगा।
BJP युवा मोर्चा की रैली में ट्रैफिक रूल तार तार
जो जिस हाल में था जान बचाकर भागा