कांग्रेसियों ने मनाई विश्वकर्मा जयंती, मेरठ 17 सितम्बर,विश्वकर्मा जयंती पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर विश्वकर्मा भगवान को नमन कर पूजा अर्चना की ।
विश्वकर्मा पूजा का आयोजन जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने किया।
विश्वकर्मा देवता को कारीगरों का प्रोत्साहन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, विश्कर्मा जयंती पर पूजा करने से व्यक्ति अपने शिल्पकला और उद्योगिक कामों में सफलता प्राप्त करने की कामना करते हैं। यह पूजा भारत के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न नामों पर मनाई जाती है, जैसे कि विश्वकर्मा जयन्ती, विश्वकर्मा पूजन, आदि। इस पूजा के दौरान कारीगर अपने उपकरण और कार्यशालाओं की सफाई करते हैं और नए काम की शुरुआत करते हैं।
इस अवसर पर रंजन शर्मा,सलीम खान,राकेश मिश्रा, तेजपाल डाबका,रीना शर्मा,प्रवीण कुमार, सुमित विकल,राजू यादव,अंसार अहमद,नईम राणा, यासिर सैफी,रविन्द्र सिंह,इरशाद अंसारी,दुष्यंत सागर, केडी शर्मा,सलीम पठान,संदीप हांडा, हरिकिशन प्रजापति, फुरकान अंसारी, हरिकिशन अम्बेडकर आदि मौजूद रहे।