सिपाही की छीनी पिस्टल-पुलिस ने मारी गोली,
मेरठ/दबिश को गई पुलिस टीम में शामिल सिपाही की पिस्टल छीनकर फायर झोंकने व राह चलती महिलाओं से छेड़खानी व विरोध पर जानलेवा हमला करने वाले को मुठभेड़ में गोली लगी है।
लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर नौचंदी पुलिस पुलिस आरोपी इमरान पुत्र जहूर निवासी गली नंबर 12 चमडा पैठ लोहिया नगर की गिरफ्तारी को पहुंची तो उसने एक सिपाही की पिस्टल छिनकर फायर झोंक दिया। गोली लगने से पुलिस वाले बाल-बाल बचे। जवाब में पुलिस ने भी फायर किया, एक गोली इमरान के पांव में जा लगी, वह जख्मी हो गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बीते शनिवार को एक शख्स ने शिकायत की थी कि उसकी मां व बहन तथा भांजी शादी समारोह से घर लौट रही थीं। रास्ते में नौचंदी क्षेत्र में आरोपी इमरान ने उन्हें रोक लिया। छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने सुंए से सिर व चेहरें पर अनगित वार कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया। इस सूचना पर पुलिस सुरागकशी करते हुए इमरान के जाकिर कालोनी स्थित ठिकाने पर जा पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया। जब वह चारों ओर से घिर गया तो उसने एक सिपाही से पिस्टल छिनकर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में उसको गोली लगी। पुसिल ने उसके अस्पताल में भर्ती कराया है।