राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट
Share

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट,

मध्य प्रदेश के 13 सदस्यीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी से शिष्टाचार भेंट

लखनऊ, मध्य प्रदेश राज्य से 13 सदस्यीय एक मीडिया प्रतिनिधिमंडल भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) लखनऊ और भोपाल के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश की संस्कृति, स्वच्छता प्रयासों और विकास परियोजनाओं का अध्ययन करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के दौरे पर आया हुआ है। इस दौरान दल ने आज कई महत्वपूर्ण स्थलों जैसे आरडीएसओ, यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का दौरा किया और उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी से शिष्टाचार भेंट की।  मीडिया दल ने उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी से शिष्टाचार भेंट की। माननीय राज्यपाल ने प्रदेश में चल रहे विकास परियोजनाओं, स्वच्छता अभियानों और महिलाओं तथा बच्चों के कल्याण के लिए की जा रही पहलों के बारे में जानकारी साझा की। पत्रकारों ने माननीय राज्यपाल से प्रदेश की विशेष पहलों के बारे में भी चर्चा की। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने मीडिया प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को हमारा राजभवन नामक पुस्तक भेंट कर अनुग्रहित किया।

लखनऊ मेट्रो और यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से मुलाकात
पत्रकारों के दल ने लखनऊ मेट्रो का भी दौरा किया और यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों ने मेट्रो संचालन, सुरक्षा उपायों और इसके आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी दी। पत्रकारों को मेट्रो के संचालन से जुड़े तकनीकी पहलुओं और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से बताया गया। मेट्रो के ऑपरेटिंग कंट्रोल सिस्टम और सुरक्षा प्रणाली की जानकारी प्राप्त करने के बाद दल ने लखनऊ मेट्रो के विकास को सराहा।

आरडीएसओ का दौरा: आत्मनिर्भर भारत की अत्याधुनिक रेल टेक्नोलॉजी पर चर्चा
पत्रकार दल ने लखनऊ स्थित भारतीय रेल के अनुसंधान डिज़ाइन और मानक संगठन (RDSO) का दौरा किया। श्री उदय बोरवणकर, महानिदेशक, आरडीएसओ ने मीडिया दल को आत्मनिर्भर भारत के तहत रेलवे के तकनीकी विकास के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आरडीएसओ, आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों के साथ मिलकर नए डिज़ाइन और आविष्कार कर रहा है, जिसमें ‘कवच टेक्नोलॉजी’ प्रमुख भूमिका निभा रही है। यह तकनीक रेलवे की सुरक्षा को और बेहतर बनाती है।

उदय बोरवणकर ने बताया कि कवच टेक्नोलॉजी के माध्यम से यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाया जा रहा है। उन्होंने बायो टॉयलेट सिस्टम की सफलता पर भी प्रकाश डाला, जिससे रेलवे पटरियों पर जंग लगना कम हुआ है और पर्यावरण को भी फायदा हुआ है। वर्तमान में सभी ट्रेनों में बायो टॉयलेट का उपयोग हो रहा है, जिससे स्वच्छता में भी सुधार हुआ है। उंन्होने बताया कि आरडीएसओ की प्रमुख उपलब्धियों में तेजस और वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए विकसित किया गया विश्व-स्तरीय ब्रेकिंग सिस्टम भी शामिल है। पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक श्री मनोज कुमार वर्मा और संयुक्त निदेशक श्री दिलीप कुमार शुक्ल के नेतृत्व में यह दल कल अयोध्या का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लेगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *