अपराध के खिलाफ प्रदर्शन में सपा नेताओं संग अपराध

अपराध के खिलाफ प्रदर्शन में सपा नेताओं संग अपराध
Share

अपराध के खिलाफ प्रदर्शन में सपा नेताओं संग अपराध/ मेरठ /  तमाम सपाई बुधवार को अपराधों के खिलाफ प्रदर्शन करने को जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, लेकिन जब प्रदर्शन निपट गया तो पता चला कि कोई उनके साथ ही अपराध कर गया। मसलन प्रदर्शन के दौरान सपा के कई नेताओं की जेब ही साफ कर दी गयी। इन नेताओं को जब पता चला कि उनके साथ ही कांड कर हो गया तो वह खिसिया गए। इधर उधर देखा। जेब पर हाथ मारे लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। प्रदर्शन के दौरान बदमाश हाथ की सफाई दिखाकर निकल गए थे। अपराधों के खिलाफ कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करना समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत तीन कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया। संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी समेत तीन नेताओं की जेब साफ कर डाली। विपिन चौधरी के हस्ताक्षर हुए दो ब्लैंक चेक और बीस हजार की नगदी, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड जेब कतरे ले उड़े। जबकि दो अन्य नेताओं की जेब से हजारों की नगदी चुरा ली गई।
सपाइयों के प्रदर्शन के दौरान वहां भीड़ होने का लाभ जेबकतरों ने उठाया। सपा के जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, कैंट विधानसभा क्षेत्र के महासचिव हरप्रीत आहूजा और कार्यकर्ता मुकेश कुमार की जेब काट ली गई। प्रदर्शन के बाद जब जिलाध्यक्ष ने जेब में हाथ डाला तो जेब में पर्स नहीं था। उन्होंने बताया कि उनकी जेब में पर्स था, जिसमें बीस हजार रुपये नगद, यूनियन बैंक के दो ब्लैंक चेक जिनपर उनके हस्ताक्षर थे, एक एटीएम कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड था। जेब कटने पर कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। सभी ने अपनी जेब चेक करनी शुरू कर दी। हरप्रीत आहूजा ने बताया कि उनका भी पर्स चुरा लिया गया, जिसमें तीन हजार रुपये थे। मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी जेब भी काट ली गई। उनके पर्स में ढाई हजार रुपये थे। जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के साथ उक्त सपाई थाना सिविल लाइन पहुंचे और तहरीर दी। जिलाध्यक्ष का आरोप है कि पुलिस ने जेब कटने की तहरीर लेने से इंकार कर दिया। उन्हें पर्स कहीं गुम होने की तहरीर देने को कहा।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *