
मेरठ। वेस्ट यूपी के बड़े कंप्यूटर व गन मार्केट पीएल शर्मा रोड पर अवैध ई रिक्शाओं की वजह से भारी संकट गहरा गया है। शहर के सबसे पुराना बाजारों में शुमार इस इलाके में लगने वाले जाम की वजह से ग्राहकों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ रहा है। यहां के दुकानदारों की शिकायत है कि पिछले करीब छह माह या इससे अधिक से जब से बेगमपुल चौराहे को ई-रिक्शा मुक्त घोषित किया है तब से पीएल शर्मा रोड पर आफत आयी हुई है। यदि हालात नहीं सुधरे तो कारोबार पूरी तरह से ठप्प हो जाएगा। उनका कहना है कि प्रशान व पुलिस के आला अफसरों की इस ओर ध्यान देना चाहिए वर्ना जब कारोबार ही नहीं रहेगा तो कारोबारियों के पास प्रशासन को चाबियां सौंप देने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं रह जाएगा।
अवैध ई-रिक्शाओं की आवाजाही से दिन भर लगता है जाम कारोबारी है परेशान सौंप देंगे एसपी ट्रैफिक का दुकान की चाबी
चौराहे पर राहत मार्केट में आफत
जब से बेगमपुल चौराहे को ई-रिक्शा मुक्त घोषित किया गया है तब से पीएल शर्मा रोड पर आफत आयी हुई है। जो सवारियां कहचरी या दूसरे रास्तों से बेगमपुल के लिए बैठायी जाती हैं उनको लेकर सारे ई रिक्शा सीधे पीएल शर्मा रोड से होकर बेगमपुल चौराहे की मोड तक पहुंचते हैं। बेगमपुल व्यापार संघ के पुनीत शर्मा ने बताया कि हो यह रहा है कि हापुड़ या रोडवेज की ओर से आने वाले ई रिक्शा को पुलिस वाले सोतीगंज बेगमबाग और सोतीगंज सदर चौराहे से आगे नहीं आने देने देते हैं। वहीं पर सवारी उतारनी हाेती है। ऐसे में जो सवारी बेगमपुल चौराहे के लिए ई रिक्शा में बैठती वो झगड़ा करती है। आए दिन मारपीट होते देखी जा सकती है। अब ऐसे तमाम ई रिक्शा चालक जिन्हें सवारी को बेगमपुल तक छोड़ना होता है वो वाया पीएल शर्मा रोड सवारी लेकर बेगमपुल मोड तक जहां से चौराहे की सीमा शुरू होती है वहां पहुंच जाते हैं। इससे ना तो सवारियों का झगड़ा होता है ना पुलिस की डांट फटकार खानी पड़ती है, लेकिन इसका बुरा इफैक्ट पीएम शर्मा रोड के कारोबार पर पड़ रहा है। पीएम शर्मा की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि वहां सड़क चौड़ी करने की कोई गुंजाइश नहीं है। रही सही कसर वहां खरीदारी करने को कंप्यूटरव गन मार्केट में आने वालों की गाड़ियां पूरी कर देती हैं। ये गाड़ियां सड़क पर ही पार्क होती हैं। अब स्थिति ज्यादा खराब हो गयी है। अवैध ई रिक्शाओं का पीएल शर्मा रोड मार्केट पर कब्जा है। हालत यह हो गयी है कि यहां खरीदारी को आने वाले बेगमपुल की तरफ से पीएल शर्मा रोड की ओर पहुंच भी नहीं पाते हैं। इसको लेकर पीएल शर्मा रोड के व्यापारियों से चर्चा की गई तो सभी ने कहा कि ई रिक्शाओं की मुसीबत से मुक्ति मिलनी चाहिए अन्यथा कारोबार खत्म हो जाएगा। उनक कहना है कि बेगमपुल से पीएल शर्मा पर आने वाले रास्ते से ई रिक्शाओं का खदेड़ा जाना आवश्यक है। पीएल शर्मा रोड के व्यापारियों से बातचीत के कुछ अंश नीचे दिए जा रहे हैं।
अंकुर बंसल

स्कूटी शोरूम के मालिक व दो पहिया वाहनों के तकनीकि विशेषज्ञ समाजसेवाी अंकुर बंसल ने बताया कि जब से ई-रिक्शाओं का गदर शुरू हुआ है पीएम शर्मा रोड पर प्रकार का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यहां कानून व्यवस्था खतरे में है।
पंड़ित विवेक दत्त शर्मा

पीएल शर्मा रोड स्थित सिद्ध पीठ व पंच मुखी हनुमान मंदिर के महंत पंड़ित विवेक दत्त शर्मा का कहन है कि इसमें कोई दो राय नहं कि एक अरसे से पीएल शर्मा रोड पर स्थिति खराब हुई है। अब हालात ज्यादा खराब हैं। ई-रिक्शाओं को लेकर प्लान बने।
प्रशांत वर्मा

पीएम शर्मा रोड पर कंप्यूटर व लेपटॉप तथा अन्य ऐसेसरीज के बड़े कारोबारी प्रशांत वर्मा का कहना है कि बेगमपुल की ऑफत को पीएल शर्मा रोड पर थोप दिया गया है। इससे कारोबार पर बेहद प्रतिकल प्रभाव पड़ रहा है। इस ओर प्रशासन को ध्यान दे।
सरबजीत कपूर

शहर के बड़े समाजसेवी एवं राष्टपति पुरस्कार से सम्मानित सरबजीत कपूर का कहना है कि पुलिस प्रशासन को कोई भी निर्णय लेने से पूर्व उसके साइड इफैक्ट जरूर देख लेने चाहिए। अवैध ई-रिक्शाओं की वजह से पीएल शर्मा रोड पर विकट समस्या है।
संदीप कांबोज

पीएम शर्मा रोड के एक अन्य लेपटॉप व कंप्यूटर कारोबारी संदीप काम्बोज का कहना है कि जब व्यापार ही नहीं रहेगा तो फिर कारोरियों के पास अपने प्रतिष्ठान की चाबियां प्रशासन व पुलिस को सौंपने के अलावा कोई दूसरा विकल्राप नहीं रह जाता है।
खतो किताबत में खोई मेरठ से हवाई उड़ान
पावर चार बडे अफसरों पर कार्रवाई
कातिल हसीना प्रेमिका जासूस अरेस्ट