डीआईजी के यहां फरियादियों की भीड़,
मेरठ/सर्किल व थाना स्तर पर समुचित सुनवाई न होने के चलते बड़ी संख्या में लोग डीआईजी आफिस पर पहुंच रहे हैं। डीआईजी आफिस की एक पखवाडे की समीक्षा में परिक्षेत्र में सुनवाई के मामले में सबसे खराब प्रदर्शन सरधना सर्किल का पाया गया है। वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में फरियाद डीआईजी कमलानिधि नैथानी के पास समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं।
डीआईजी ने की समीक्षा
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने परिक्षेत्रीय कार्यालय ने परिक्षेत्र के जनपदों से शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों का कार्यालय स्तर पर गत 15 दिवस का सर्किल वाइज एक डेटाबेस तैयार कराया गया। इस दौरान मेरठ के सर्किल कोतवाली से सात, ब्रहमपुरी से-आठ, सदर सर्किल कैण्ट से-सात, सिविल लाइन-आठ दौराला से-सात और महिला थाना से-दो, किठौर से-दो, मवाना से-छह, सरधना से-तेरह, सदर देहात-सात, कुल 67 फरियादी डीआईजी के पास फरियाद लेकर पहुंचे।
इसी तर्ज पर बुलंदशहर के सर्किल नगर से-3, सिकंदराबाद-2, खुर्जा से-1, शिकारपुर से-2, डिबाई से-1 कुल 9 फरियादी उपस्थित हुए। नपद बागपत के सर्किल बागपत से-1, बड़ौत से-4, खेकड़ा से-1 कुल 06 फरियादी आए। जनपद हापुड़ के सर्किल नगर से-6, गढ़मुक्तेश्वर से-3, पिलखुवा से-2 कुल 11 फरियादी उपस्थित हुए।
डेटबेस में सबसे खराब प्रदर्शन सरधना सर्किल का पाया गया है। डीआईजी ने इसको लेकर सीओ सरधना को सर्किल स्तर पर शिकायतों में सुधार के निर्देश दिए हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सभी क्षेत्राधिकारियों को सचेत किया गया कि वह भी अपने-अपने सर्किल में नियमित रूप से जनसुवाई कर आने वाली समस्त शिकायतों का निस्तारण करें। किसी सर्किल में जनसुनवाई की स्थिति में लापरवाही संज्ञान में आने पर संबंधित क्षेत्राधिकारी के विरूद्ध प्रतिकूल की जाएगी।