साइबर क्रिमिनलों को पड़ गए लेने के देने

साइबर क्रिमिनलों को पड़ गए लेने के देने
Share

साइबर क्रिमिनलों को पड़ गए लेने के देने,

पुलिस ने करायी ठगी गई रकम पीड़ितों को वापस

रकम डबल और नौकरी लगवाने के नाम पर की गयी थी ठगी

मेरठ।साइबर अपराधियो को लेने के देने पड़ गए। साइबर पुलिस व नौचंदी थाना पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई से साइबर अपराधियों ने जो रकम ठगी थी उन्हें वो रकम पीड़ितों को लौटनी पड़ी गयी।एक मामले में रकम दो गुनी करने के नाम पर ठगी की गयी थी दूसरे मामले में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की गयी थी।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि विगम  6 दिसंबर को संदीप पुत्र रामानन्द निवासी सैक्टर छह  शास्त्रीनगर ने थाना नौचंदी पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी कि एक शख्स से आन लाइन रकम दो गुनी करने का झांसा देकर उनसे करीब पचास हजार की ठगी कर ली। उन्होंने यह रकम वापस दिलाए जाने की गुहार पुलिस से लगायी। थाना नौचन्दी पुलिस की साईबर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए साईबर पोर्टल पर शिकायत अपलोड कर साइबर अपराधी के खाते को बैंक की मार्फत ब्लॉक कराया और एक लंबी कानूनी प्रक्रिया कराकर पीडित से ठगी गई उसकी करीब पचास हजार की रकम को वापस कराया। यह रकम भी आन लाइन वापस कराने मे पुलिस ने तय वक्त में कार्रवाई अंजाम दी। इस कार्य में नौचंदी थाना के दो पुलिस कर्मियों  जुबैर थाना  व  पायल शर्मा का कार्य सराहनीय रहा।

दूसरा मामला भी इसी थाना क्षेत्र के फूलबाग कालोनी निवासी शख्स का है।

प्रतीक सैनी पुत्र रामस्वरूप सिंह निवासी  फूलबाग कालौनी ने थाना नौचंदी पर पहुंचकर बताया कि एक शख्स से आन लाइन  नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी से 3250.00/- रूपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस से उसकी ठगी गई रकम वापस दिलाए जाने की गुहार लगायी। पुलिस व साइबर टीम ने एक तय प्रक्रिया का पालन करते हुए आराेपी साइबरअपराधी का पहले खाता ब्लॉक कराया। उसके बाद पीड़ित की रकम भी कुछ समय बाद वापस करा दी। इस मामले में साइबर टीम को संबंधित बैंक शाखा के मैनेजर से मिलकर उन्हें विस्तार से पूरे मामले को समझाना पड़ा तब कहीं जाकर रकम का ट्रांजेक्शन पीड़त के खाते में वापस संभव हो सका।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *