दलित-मुस्लिमों के वोट कटवाने का आरोप, स्थानीय निकाय चुनावों के मददे नजर सपा समेत दूसरे विपक्षी दलों ने भाजपा पर दलित व मुस्लिमों के वोट कटवाने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में एक पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ डीएम मेरठ व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निकाय को भेजा है। सपा नेता अफजाल सैफी ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि नगर निकाय चुनाव नगर निगम नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में सामान्य निर्वाचन स्थानीय निकाय सन्निकट है। इन चुनावों में पारदर्शिता निष्पक्षता एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु समस्त जिलाधिकारियों समस्त अपर जिला अधिकारियों समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित कर बूथ मतदान केंद्रों पर नई वोट बनवाने जो लोग मृतक हैं उनकी वोट कटवाने तथा स्थान परिवर्तन के नाम पर अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर मुस्लिम समाज दलित समाज एवं पिछड़ा समाज के युवा मतदाताओं के द्वारा अपना मत प्रयोग करने हेतु वोट बनवाने के लिए बीएलओ को प्रत्यावेदन दिया है। अधिकांश वोट बन चुकी है तथा कुछ बनने से रह गई हैं। भाजपा कार्यकर्ता अल्पसंख्यक वर्ग की वोटों को फर्जी बताकर कटवाने का काम कर रहे हैं जबकि वोट बनाने हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति लिपि बीएलओ को उपलब्ध कराई गई है। ऐसे ही एक प्रकरण वार्ड नंबर 48 माधवपुरम सेक्टर 3 के ब्लॉक 1a 1b 2d एवं सेक्टर 4 में वंचित लोगों द्वारा अपने वोट का प्रत्यावेदन दिया गया है। भाजपाई बीएलओ पर दबाव बनाकर अल्पसंख्यक वर्ग की वोटों को ना बनाने का दबाव बना रहे हैं भाग संख्या 541 से लेकर 545 तक कुछ वोट बन चुकी हैं कुछ विशेष है जो बनी है जिनके प्रत्यावेदन भाजपा पार्षदों के दबाव में बीएलओ द्वारा लेने से इनकार कर दिया गया है जो कि आम नागरिकों का मौलिक अधिकार है। शिकायत करने वालों में अफजाल सैफी पूर्व पार्षद, महमूद इकबाल कस्सार पूर्व पार्षद, हाजी सरताज कुरैशी, शाहिद पहलवान, वसीम गाजी, वीरेंद्र प्रजापति, राम दत्त शर्मा, गजेंद्र सिंह धीरे भैया, सोहनलाल एडवोकेट, Hifzur Rahman Ansari, हाजी इकराम सैफी शामिल हैं।