डेमेज कंट्रोल को पवार मिशन पर, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर आए राजनीतिक संकट के डेमेज कंट्राेल को शरद पवार मिशन पर हैं। वहीं दूसरी ओर पूरा विपक्ष उद्धव सरकार को बचाने के लिए तरकश से तीर निकाले है। सूत्रों की मानें तो इस मिशन पर बंगाल ममता बनर्जी और दिल्ली राज्य से अरविंद केजरीवाल के अलावा देश भर के राज्यों में जहां भी विपक्ष या कहें गैर भाजपा सरकार है, अपनी अपनी तरह से मदद कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि शनिवार शाम तक पूरे ड्रामे का पटाक्षेप हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर गुवाहाटी में बैठे एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं तो सीएम उद्धव ठाकरे ने भी बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ सख्त एक्शन की चेतावनी जारी कर दी है। शिवसेना ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है, तो दूसरी तरफ पार्टी के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर आज नोटिस जारी हो सकते हैं।बगावत करने वाले विधायकों के खिलाफ शिवसेना ने भी कार्रवाई की चेतावनी दी है। डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शिवसेना की अर्जी स्वीकार कर रही ली है। उद्धव ठाकरे ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सीएम ठाकरे वर्चुअल रूप से भाग लेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक के दौरान ठाकरे अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर अहम फैसला भी कर सकते हैं। यह बैठक दोपहर एक बजे शिवसेना भवन में होगी। महाराष्ट्र पुलिस ने पूरे राज्य भर में अलर्ट जारी किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राज्य में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं। राजनीतिक विश्लेषक भी मान रहे हैं कि जो कुछ भी महाराष्ट्र में घटित हो रहा है, उसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी, लेकिन सीएम उद्धव का मातोश्री जाने को लोग उनके बैकफुट पर जाने के तौर पर देख रहे हैं। लेकिन शरद पवार से मिटिंग के बाद कुछ का मानना है कि सब कुछ मैनेज कर लिया जाएगा। यह मामला अब शरद पवार की प्रतिष्ठा से भी जुड़ गया है।