मां के साथ काम पर गया था सत्यम सभी बाइक सवारों ने लाठी डंडों से जमकर पीटा, बेगमबाग में युवक पर जानलेवा हमला करने वालों पर एफआईआर
मेरठ। शहर के बेगमबाग इलाके में नगर निगम की संविदा कर्मचारी अपनी मां की काम में मदद के लिए गए युवक पर जानलेवा हमला करने वाले स्कूटी व बाइक सवार हमलावरों के खिलाफ लालकुर्ती थाना पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा लिख लिया है। घायल युवक की मां सीमा पत्नी मुकेश निवासी सूरजकुंड ने बताया कि विगत 10 अप्रैल को सुबह करीब 8 बजे उसका पुत्र शिवम व वह खुद बेगमबाग में निगम की ड्यूटी पर गए थे। मंदिर वाली गली बेगमबाग में जब साफ सफाई कर रहे थी उसी दौरान अचानक वहां बाइक व स्कूटी से लक्ष्य व रचित पुत्र अजय, रितिक मनोठिया पुत्र राकेश मनोठिया व उनके अज्ञात साथी निवासी वाल्मीकि पुलिया सूरजकुंड वहां आए और आते ही लाठी डंडों से हमला बोल दिया। वहां चींखों पुकार मच गयी। घनी आबादी वाले बेगमबाग इलाके में जिस वक्त यह घटना हुई काफी लोग रोड पर आसपास मौजूद थे। वो लोग तेजी से दौड़कर सत्यम को बचाने के लिए आए। भीड़ को आते देखकर हमलावर वहां से बाइक व स्कूटी से सवार होकर भाग गए। लेकिन हमला कर सत्यम को गंभीर घायल कर दिय। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। घायल की मरहम पट्टी करायी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए आरोपियों पर मुकदमा लिख लिया है। बेगमबाग में जानलेवा हमला एफआईआर लिया है।
2.16 करोड़ की ठगी करने वाले दबोचे
बच्चे के पिता नहीं मां की बात हो!