भाजपा नेता के भांजे पर जानलेवा हमला,
भाजपा नेता के भांजे पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक
जेल चुंगी पुलिस चौकी के सामने दर्जन भर युवकों ने घेरकर पीटा
मेरठ महोत्सव देखकर दोस्त के साथ लौट रहा था घर, थाने में दी तहरीर
मेरठ। भाजपा में फायर ब्रांड नेता माने जाने दीपक शर्मा के भांजे पर जेल चौकी चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने जानलेवा हमला किया गया है। वह अपने दोस्त के साथ मेरठ महोत्सव दे रात घर लौट रहा था। माना जा रहा है कि हमलावर मेरठ महोत्सव से भी उसके पीछे लगे थे। युवकी हालत नाजुक बनी है। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी भाजपा नेता दीपक शर्मा का भांजा विशाल पुत्र विजय निवासी शहर घंटाघर थाना देहलीगेट अपने दोस्त के साथ मेरठ महोत्सव देखकर रात करीब 11.30 बजे वहां से निकला। विक्टोरिया पार्क से कचहरी व फूलबाग कालोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर लोगों की भयंकर भीड़ थी। वहां जबरदस्त जाम लगा था। जाम से बचने के लिए विशाल व उसके दोस्त ने वाया जेल चुंगी से निकला मुनासिब समझा। बताया है कि जेल चुंगी पर पहुंचते ही करीब दर्जन भर युवकों ने विशाल को घेर लिया और उसको बुरी पीटने लगे। वह मदद के लिए चिल्लाता, लेकिन वहां मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा। गंभीर रूप से जख्मी कर हमलावर वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। विशाल पर हमले की सूचना परिजनों को मिली तो वो तेजी से मौके पर दौडेÞ। विशाल के उठाकर निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां गुरूवार को उसका आॅपरेशन किया गया है। उसके सिर पर गंभीर चोट आयी है। हाथ व पांव में भी फैक्कचर है। परिजनों ने बताया कि बीकॉम का छात्र है। भाजपा नेता दीपक शर्मा ने बताया कि विशाल की हालत बेहद गंभीर है। डाक्टरों ने अभी उससे मिलने को मना किया है। घटना को लेकर थाना मेडिकल में तहरीर दी गयी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया की सीसीटीवी फुटज खंगाली जा रही है। हमलावर शीघ्र पकड़ लिए जाएंगे। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूर्व में डांस को लेकर हुई थी कहासुनी
बताया जाता है कि पूर्व में शादी समारोह में विशाल की कुछ युवकों को डांस करने को लेकर कुछ तनातनी हो गयी थी। माना जा रहा है कि हमलावर व विशाल एक दूसरे को जानते हैं, लेकिन विशाल अभी इस हालत में नहीं कि कुछ बता सके। आपरेशन के बाद उसको आईसीयू में रखा गया है।