स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आरक्षण का लाभार्थी है याची
श्रेणी परिवर्तन होने के कारण अस्थाई फिट किया गया
कोर्ट का एक महीने के अंदर याची के प्रत्यावेदन पर निर्णय का आदेश
इलाहाबाद। पुलिस कांस्टेबल भर्ती में याची आयुष पटेल जिला बदायूं का डी वी/ पी एस टी पुलिस लाइन शाहजहॉपुर में 8-01-2025को हुआ उसके उसके बाद याची को समीक्षा एवं शारीरिक मानक प्रशिक्षण में बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना डीबी/पीएसटी कराया दौरान डीबी/पीएसटी अभ्यर्थी की श्रेणी परिवर्तन अन्य पिछड़ा वर्ग से सामान्य की गई/ याची आयुष पटेल पुत्र सुरेश सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आरक्षण का लाभार्थी है अभ्यर्थी याची के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का प्रमाण पत्र दौरान डीबी/पीएसटी बोर्ड सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया लेकिन अभ्यर्थी को रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहांपुर में बोर्ड सदस्यों के द्वारा श्रेणी परिवर्तन होने के कारण अस्थाई फिट किया गया था।

याची अधिवक्ता सुनील चौधरी ने मां. न्यायमूर्ति अजीत कुमार के समक्ष बहस में बताया कि अभ्यर्थी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आरक्षण का लाभार्थी पानी का हकदार है जिस पर याची के प्रार्थना पत्र पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर ने अपर सचिव भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड लखनऊ को याची का प्रत्यावेदन भेजा था जो विचाराधीन है जिस पर न्यायालय ने एक महीने के अंदर याची के प्रत्यावेदन को आदेश की सत्यापित प्रति मिलने पर पर निर्णय लेने का आदेश पारित किया ।