ससुराल सिमर की दीपिका कन्नड़ और मेरठ की रहने वाली फलक नाज कभी आपस में जिगरी दोस्त हुआ करती थीं, फिर ना जाने ऐसा क्या हुआ जो कुछ दिल को लग गया और राहें जुदा हो गयीं
नई दिल्ली/मुंबई। ससुराल सिमर की मेरठ की रहने वाली फलक ने तो केवल दीपिका की सेहत का हाल जानने के लिए कॉल की थी, लेकिन ना तो दीपिका और ना ही उनके शौहर शोएब इब्राहिम ने फलक नाज की कॉल रिसीव की। दोस्ती में दरार के बाद फलक ने तो सेहत का हाल पूछकर दोस्ती के लिए हाथ बढ़ाया था, लेकिन लगता है कि दीपिका ने फलक के मुंह पर अपने घर का दरबाजा बन कर लिया। दीपिका बीती बातों को भूलना अच्छा होता है। सच्चा दोस्त वही होता है जो आपको गम में देखकर खुद भी गमगीन हो जाए, लेकिन आपका फलक को इन्नोर कर देना शायद फैन्स को अच्छा नहीं लगा। खैर छोड़िये ये आपका पर्सनल मामला है हो सकता है कि गहरी चोटी लगी हो आपके दिल को उससे जो सबसे ज्यादा आपके दिल के करीब समझी जाती थी।

वहीं दूसरी ओर फलक नाज का कहना है कि उसने तो बहन जैसी अपनी सहेली के बारे में जब सुना तो बगैर देरी किया कॉल लगा दी। उन्होंने बताया कि वह खुदा से दीपिका की सेहत और तंदरूस्ती की दुआएं कर रही हैं। इसको लेकर फैन्स के रिएक्शन मिले जुले रहे हैं।
कंगना आयी शर्मिष्ठा के बचाव में
दीपिका को क्यों बोली इतनी खराब बात