वाहन चोरी के एकाउंट में दिल्ली से भेजी गयी थी बड़ी रकम
दूसरे दिन भी सोतीगंज में दिल्ली पुलिस व सदर पुलिस की दबिश
वाहन चोर को लेकर दिल्ली पुलिस पहुंची कई वाहन चोर कबाड़ियों के ठिकानों पर दबिश
दिल्ली पुलिस की गाड़ियों के पहुंचते ही मची इलाके में अफरा-तफरी, कई कबाड़ी छतों से कूदकर भागे
मेरठ/ दिल्ली पुलिस के हत्थे चढे वाहन चोर के एकाउंट में आन लाइन एक बड़ी रकम ट्रांसफर करने वाले वाहन चोर कबाड़ियों की तलाश में सोतीगंज में दिल्ली पुलिस ने बीते सोमवार को दबिश दी थी। दिल्ली पुलिस का जो स्टाफ एक दिन पहले पहुंचा था मंगलवार को भी वही लोग पुलिस की जीप संख्या डीएल-1सी-5080 से सोतीगंज पहुंचे थे। उन्होंने पहले सदर थाना में आमद दर्ज करायी। दोपहर करीब दो बजे वहां से सदर पुलिस को साथ लिया और फिर सोतीगंज दबिश को पहुंचे। देर शाम तक भी दिल्ली पुलिस की टीम सदर थाने में डटी थी।
मंगलवार को दिल्ली पुलिस व सदर पुलिस कई घंटे सोतीगंज व वांछित कबाड़ियों की तलाश में देहलीगेट के जलीकोठी से सटे पटेल नगर व सदर के गंज बाजार भी पहुंची। दिल्ली पुलिस वाले प्राइवेट गाड़ियों से पहुंचे थे, इनमें से ज्यादातर सादीवर्दी थे। बताया गया है कि ये लोग नस्सू, गद्दू, मन्नु व उजेर की तलाश में आए थे। दिल्ली पुलिस ने जिस वाहन चोर को उठाया था, जब उससे पूछताछ की गयी और कुंडली खंगाली गयी तो उसके एकाउंट में एक बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन मिला। जिसके चलते सोतीगंज में दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा लगा/ सूत्रों ने जानकारी दी है कि दिल्ली पुलिस की पूछताछ वाहन चोर ने बताया कि यह रकम उसके खाते में सोतीगंज के उन कबाड़ियों ने ट्रांसफर की है जिन्हें वह चोरी के वाहन देता है। यह भी बताया गया है कि उस बदमाश ने ही दिल्ली से चोरी की गई एक लग्जरी गाड़ी सोतीगंज के इन कबाड़ियों को दिए जाने तथा उस गाड़ी की एवज में उसके खाते में जिस बड़ी रकम को लेकर पूछताछ की जा रही है वह रकम आॅनलाइन ट्रांसफर करने की भी जानकारी दी। हिरासत में लिए गए वाहन चोर से मिली जानकारी के बाद ही दिल्ली पुलिस सोतीगंज पहुंची। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सोतीगंज के अलावा पटेल नगर व गंज बाजार में भी दबिशें दीं। यह बात अलग है कि हमेशा की तरह शायद दबिश की खबर पहले ही वाहन चोर कबाड़ियों को मिल गयी थी। वहीं दूसरी ओर एक अन्य सूत्र ने जानकारी दी है कि सोतीगंज के कई कबाड़ी अब मिलकर चोरी की गाड़ियों की खरीद फरोख्त का काम कर रहे हैं।
कारोबारी साथी कबाड़ी ने ही कर दी मुखबिरी

बीते सप्ताह मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच ने मेरठ सोतीगंज के जिन कबाड़ियों को कंकरखेड़ बाईपास से उठाया था उनकी मुखबिरी सोतीगंज के ही एक कबाड़ी जो उनका कारोबारी साथी भी बताया जाता है, ने की थी। सुनने में आया है कि दिल्ली से चोरी की गई जिस फॉरच्यूनर को ठिकाने लगाने ले जाने की बात सुनी जा रही थी उसके सौदे की मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जेल भेजे गए सोतीगंज के कबाड़ियों ने अपने कारोबारी साथी से छिपा ली थी। लेकिन उसको इसकी किसी तरह भनक लग गयी और सुनने में आया है कि उसने अपनी करीबियों की मार्फत दिल्ली से चोरी की गयी लग्जरी गाड़ी को ठिकाने लगाने की सूचना मुजफ्फरनगर क्राइम ब्रांच तक पहुंचा दी थी। दाबा किया जाता है कि उसी मुखबिरी के चलते ही मु.नगर क्राइम ब्रांच वाले बाईपास से सोतीगंज व रोहटा के उन कबाड़ियों को उठा कर ले गए जिन्हें अगले दिन जेल भेजा गया। मुजफ्फनगर पुलिस के खुलासे में पिकअप का जिक्र है जबकि सुनने में आया है कि जिस गाड़ी को ठिकाने लगने जा रहे थे वो फारच्यूनर थी।
563 गिरफ्तार, 584 अवैध शस्त्र व 2492 कारतूस बरामद
जो जिस हाल में था जान बचाकर भागा