पत्नी की मदद से अब तक दर्जनों को करोड़ों का चूना, पत्नी के साथ मिलकर ठगी करने वाले पर मुकदमा

मेरठ। लिसाड़ीगेट के लखीपुरा निवासी कारोबरी से आन लाइन माल का आर्डर मंगाकर ठगी करने वाले दिल्ली के निवासी शातिर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह शख्स अपनी पत्नी की मदद से अब तक दर्जनों को करोड़ों का चूना लगा चुका है। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के लखीपुरा निवासी कपड़ा कारोबारी इरशाद अहमद ने पुलिस को बताया कि आॅन लाइन बिक्री के लिए उसने अपनी फर्म पोर्टल इंडिया मार्ट पर पंजीकृत करायी हुई है। बीते साल अप्रैल माह में उनके मोबाइल पर किसी ताहिर की काल आयी। काल करने वाले ने करीब दस लाख का माल अलग-अलग तारीख में मंगाया और केवल आशिक भुगतान कर अपना मोबाइल नंबर स्वीच आॅफ कर लिया या फिर नंबर बदल दिया। आरोपी पर करीब पौने नो लाख की रकम अभी भी बकाया है। पीड़ित ने बताया कि उसने भागदौड़ कर इधर उधर से जानकारी जुटाकर उसके साथ ठगी करने वाले शख्स का पता निकाल लिया। उसका असली नाम आतिक हुसैन पुत्र सादिक हुसैन निवासी दिल्ली के वेलकम इलाके की है। वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर अब तक अनेक लोगों को मोटा चूना लगा चुका है। इरशाद की तहरीर पर लिसाड़ीगेट पुलिस ने दिल्ली के ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दिल्ली के ठग का मेरठ के कारोबारी को चूना
हे राम! इन से भी लेता है रिश्वत
नहीं गिरफ्तार होंगे कश्मीरी कोर्ट का आदेश