शहीद स्मारक पर अतिथि गृह की मांग,
रक्षामंत्री से स्कूलों में प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण लागू करवाने का अनुरोध
-राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर अतिथि गृह बनवाने की मांग भी की
गाजियाबाद। शनिवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पदाधिकारियों का एक दल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी के नेतृत्व में रक्षामंत्री से मिला। नई दिल्ली स्थित रक्षा मंत्री के आवास पर हुई इस मुलाकात में राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने राजनाथ सिंह को फरसा, शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्कूलों में प्रारंभिक सैनिक प्रशिक्षण दिए जाने के अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने कारगिल शहीद स्मारक पर अतिथि गृह का निर्माण करवाने का अनुरोध भी किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजिंदर पाल त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण और चरित्र निर्माण के लिए सबसे अच्छा रास्ता ये है की हम हाई स्कूल लेवल पर छात्र छात्राओ को प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण दिलवाए जिसके लिए राष्ट्रीय सैनिक संस्था तत्पर भी है और सक्षम भी है |
स्कूलों में प्रारंभिक सैनिक प्रशिक्षण दिए जाने की पैरवी सदैव राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने की है। उनके अनुसार बच्चों को यदि शुरू से ही देश सेवा के लिए समर्पित रहने के लिए तैयार किया जाए तभी एक अच्छे और विकसित राष्ट्र निर्माण का सपना साकार हो सकता है। इसी क्रम में राष्ट्रीय सैनिक संस्था का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को दिल्ली जाकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिला। संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने रक्षामंत्री को बताया कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था कारगिल शहीद स्मारक पर बेरोजगार युवकों को प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण देती है। इस प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण को स्कूलों में भी लागू किया जाये। जो छात्र प्रारम्भिक सैनिक प्रशिक्षण ले लेंगे वो एक अच्छे नागरिक बनने के साथ साथ एक सिपाही बनने के लिए भी तैयार रहेंगे। ऐसे बच्चे देश की ऐसी धरोहर बन जाएँगे जो सार्वजनिक संपत्ति का न नुकसान करेंगी और न किसी को नुकसान करने देगी। इसके साथी ही उन्होंने कारगिल शहीद स्मारक पर शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करते समय रक्षामंत्री द्वारा किये गए वायदे को याद दिलाया और इस शहीद स्मारक एक अतिथि गृह बनाने का निवेदन किया। इसके लिए रक्षामंत्री ने शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मण्डल में राजन छिब्बर, कर्नल मुकेश त्यागी, गौरव सेनानी ज्ञान सिंह, गौरव सेनानी चंदन सिंह, गौरव सेनानी गणेश दत्त, मीडिया सचिव गौरव बंसल, एड. सुनील कुमार व अंजू शर्मा आदि मौजूद रहे।