ब्रजेश पाठक से न्याय की मांग की

ब्रजेश पाठक से न्याय की मांग की
Share

ब्रजेश पाठक से न्याय की मांग की, जीएसटी विभाग ग़ाज़ियाबाद के मामले में पीड़ित लोहा व्यापारी अक्षय जैन अरिहंत ने पिता राजीव जैन, पत्नि कृतिका जैन पुत्र अदमय जैन व आर्येश जैन के साथ  लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर न्याय की मांग की। अक्षय जैन अरिहंत ने डिप्टी सीएम को बताया कि सभी कागजात पूरे होने और किसी प्रकार की कोई कर चोरी न होने के बावजूद टार्गेट पूरा करने के नाम पर उन्हें प्रताड़ित किया गया। अक्षय ने बताया कि उनके द्वारा अन्याय का विरोध करने पर बेनकाब हुए अधिकारियों ने खिन्न होकर उल्टा उन्हीं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। अक्षय ने पूरे मामले में इंसाफ की गुहार लगाई। साथ गए विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन ने कहा कि गाड़ी पकड़ने वाले अधिकारी की मंशा इसी बात से साफ हो जाती है कि सुबह 5.30 बजे पकड़ी गयी गाड़ी में जो भी कमी अधिकारी को लगी उसकी मेमो या नोटिस नहीं बनाया गया और व्यापारी से डील के लिए इंतजार की गयी। और शाम को कोई कारण न मिलने पर अपनी गलती को छुपाते हुए जबरदस्ती मामूली चालान बनाकर छोड़ दी।  उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि व्यापारी संगठन अक्षय जैन अरिहंत के साथ है और हमें पूरा विश्वास है कि शासन व्यापारी हित में निर्णय करेगा। भारत व्यापार मंडल मेरठ के जिलाध्यक्ष सचिन ने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं करने दिया जाएगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री से बात कर न्याय दिलाने की बात कही।  भारत व्यापार मंडल मेरठ के जिला महामंत्री निपुण अग्रवाल, विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ मेरठ के जिला अध्यक्ष ऋषभ जैन, संस्कार जैन मोनू, शुभम जैन आदि मौजूद रहे।

राज्य कर आयुक्त डॉ नितिन बंसल से न्याय की मांग

जीएसटी विभाग ग़ाज़ियाबाद के मामले में पीड़ित लोहा व्यापारी अक्षय जैन अरिहंत ने पिता राजीव जैन, पत्नि कृतिका जैन पुत्र अदमय जैन व आर्येश जैन के साथ सोमवार को लखनऊ में राज्य कर आयुक्त डॉ नितिन बंसल से उनके गोमती नगर स्थित के कार्यालय पर मुलाकात कर न्याय की मांग की। अक्षय जैन अरिहंत ने आयुक्त को बताया कि सभी कागजात पूरे होने और किसी प्रकार की कोई कर चोरी न होने के बावजूद टार्गेट पूरा करने के नाम पर उन्हें प्रताड़ित किया गया। अक्षय ने बताया कि उनके द्वारा अन्याय का विरोध करने पर बेनकाब हुए अधिकारियों ने खिन्न होकर उल्टा उन्हीं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। अक्षय ने पूरे मामले में इंसाफ की गुहार लगाई। अक्षय जैन ने कहा कि द्वेष की दुर्भावना से कोई कार्यवाही या उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। साथ गए विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन ने कहा कि गाड़ी पकड़ने वाले अधिकारी की मंशा इसी बात से साफ हो जाती है कि सुबह 5.30 बजे पकड़ी गयी गाड़ी में जो भी कमी अधिकारी को लगी उसकी मेमो या नोटिस नहीं बनाया गया और व्यापारी से डील के लिए इंतजार की गयी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि व्यापारी संगठन अक्षय जैन अरिहंत के साथ है और हमें पूरा विश्वास है कि शासन व्यापारी हित में निर्णय करेगा। भारतीय व्यापार मंडल मेरठ के जिलाध्यक्ष सचिन ने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं करने दिया जाएगा। राज्य कर आयुक्त डॉ नितिन बंसल ने आश्वस्त किया कि किसी भी दुर्भावना से कोई कार्यवाही नहीं होगी और न ही चिंहित कर किसी तरह से परेशान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि धारा 129 में जो खामियां है उसमें संशोधन कर जल्द लागू किया जायेगा। आयुक्त डॉ नितिन बंसल ने व्यापार और उद्योग मंडल के साथ सभा कर समय समय पर आ रहे संशोधन से व्यापारियों को अवगत कराने हेतु विभाग को निर्देशित किया। भारतीय व्यापार मंडल मेरठ के जिला महामंत्री निपुण अग्रवाल, विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ मेरठ के जिला अध्यक्ष ऋषभ जैन, संस्कार जैन मोनू, शुभम जैन आदि मौजूद रहे।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *