मेरठ। इंडियन डेंटल एसोसिएशन मेरठ शाखा की एक सेमिनार शुक्रवार को आयोजित की गयी। जिसमें विश्व विख्यात दंत रोग विशेषज्ञ शामिल रहे। लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित एक बडेÞ सभागर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन मेरठ शाखा द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखाअध्यक्ष डॉ पीयूष जैन, डॉ हिमांशु मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया। सीनियर डेंटिस्ट महासचिव डॉ. पुनीत कंसल द्वारा हाइपरसेंसिटिव के आधुनिक उपचार पर मेरठ के डेंटल सर्जन को जानकारी उपलब्ध कराई। डॉ पीयूष जैन ने कहा कि सभी को अपने स्वस्थ दांत रखने हेतु दिन में दो बार ब्रश करें, मीठा और एसिडिक खाने से बचें, नियमित डेंटल चेकअप करवाएं , धूम्रपान और तंबाकू से दूर रहें, पर्याप्त पानी पिएं, कैल्शियम युक्त आहार लें। ज्यादा ठंडा या गर्म खाने से बचें, जीभ की सफाई न भूलें व दांतों को टूल के रूप में इस्तेमाल न करें। इस मौके पर डॉ विवेक रस्तोगी, डा.ॅ डॉ नीरजा सिंह, डॉ पंकज वर्मा, डॉ विवेक मित्तल, डॉ अक्षी कंसल आदि भी उपस्थित रहे।
डेंटल एसो. की सेमिनार

Leave a Comment