भगवान श्रीकृष्ण के विवाह का वर्णन, गोडविन कॉलोनी बागपत रोड स्थित गोरी शंकर मन्दिर में भागवत कथा के सप्तम दिवस पर आचार्य बृजेश जोशी जी ने भगवान श्रीकृष्ण के विवाह का वर्णन किया व सुदामा चरित्र की कथा सुनाकर भक्तों को करुणामय बना दिया व्यास जी ने कहा हर मित्र को अपने मित्र की सहायता करनी चाहिए अगर मित्र गरीब हो तो उसकी गरीबी का मजाक नही बनाना चाहिए वह मनुष्य बहुत भाग्यशाली होते हैं जिन्हें अपने मित्र की सहायता करने का अवसर मिलता है/ आज भागवत कथा के अंतिम दिवस पर रंजना वर्मा जी द्वारा कथा व्यास आचार्य बृजेश जोशी जी, मण्डप आचार्य कमलेश्वर प्रसाद रतूडी जी, ज्वाला प्रसाद पवन डिमरी जी, पण्डित कृष्ण मूर्ति नोटियाल जी, पण्डित हरीश रतूडी जी का सम्मान किया गया/ कल सुबह हवन के उपरांत सभी कॉलोनी निवासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा सभी भक्तजन हवन व भंडारे में सादर आमंत्रित हैl आज के मुख्य यजमान राजकुमार गुप्ता प्रवीण जिन्दल संजीव जैन सचिन जी राधेश्याम जी तृप्ति जी अंजलि जी रंजना जी सहित सभी कॉलोनी निवासियों व मातृशक्ति का का सहयोग रहा/