WhatsApp Channel Join Now
शिवसेना प्रदेश महासचिव ने किया जी लैब फार्मेसी का उद्घाटन, छीपी टैंक स्थित सी.एम. सी. के बराबर में जी लैब फार्मेसी की चौथी इकाई
मेरठ, धर्मेन्द्र तोमर ने किया उद्घाटन छीपी टैंक स्थित सी.एम. सी. के बराबर में जी लैब फार्मेसी की चौथी इकाई शहर में खुलने पर उसका उद्घाटन फीता काटकर शिवसेना यूबीटी प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने किया। धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि जी लैब फार्मेसी का देश में ये 232वां व मेरठ शहर का चौथा स्टोर खोला गया है इस स्टोर से सभी को 90 प्रतिशत की छूट पर हर तरहां की दवाई मिलेगी । इस अवसर पर युवा सेना जिलाध्यक्ष अवनीश आर्य, अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार, कमल प्रजापति,बोस सिद्धार्थ, जसवीर सिंह, वसीम ठेकेदार, पूजा सिंघल, हरि तोमर आदि उपस्थित रहे।
अफसरों से पूछा जाएगा क्यों किया ऐसा
ना डाक्टर ना फार्मेसिस्ट फिर भी फीस
अंसल के बाइस चेयरमैन व जीएम पर FIR
WhatsApp Channel Join Now